टोंक / चौरू/ सुरेन्द्र शर्मा।अलीगढ़ थाना क्षेत्र में मनचले युवक द्वारा छेड़छाड़ की हरकत करने पर छात्रा द्वारा विरोध किया जाना मनचले युवक को इतना नागवार गुजरा की युवक ने छात्रा को पास ही पानी से भरे फार्म पौंड में मरने के लिए धकेल दिया ।और घटना स्थल से फरार हो गया।

अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव में अपनी चचेरी बहन के साथ छात्रा खेत पर गई हुई थी इसी दौरान गांव का एक युवक आरोपी दिनेश मीना आया छात्रा के साथ छेड़छाड़ की हरकतें करने लगा छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवक ने छात्रा को पास ही बने फॉर्म पौंड में धकेल दिया जो पानी से भरा हुआ था ।

यह दृश्य देखकर उसकी चचेरी बहन वहां से डर कर भाग गई एवं परिजनों को इसकी सूचना दी जिस पर परिजनों ने छात्रा को बेहोशी की हालत में फॉर्म पौंड से बाहर निकाला एवं सवाई माधोपुर राजकीय चिकित्सालय में ले गए , गुरुवार को छात्रा की सामान्य स्थिति होने पर सवाई माधोपुर राजकीय चिकित्सालय द्वारा छात्रा को छुट्टी दे दी गई एवं अलीगढ़ थाना पुलिस ने छात्रा के बयानों के आधार पर पोक्सो एक्ट एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
