मनचले की छेड़छाड़ का विरोध करना मंहगा पड़ा छात्रा पानी से भरे फार्म पौंड में धकेल कर भाग गया

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक / चौरू/ सुरेन्द्र शर्मा।अलीगढ़ थाना क्षेत्र में मनचले युवक द्वारा छेड़छाड़ की हरकत करने पर छात्रा द्वारा विरोध किया जाना मनचले युवक को इतना नागवार गुजरा की युवक ने छात्रा को पास ही पानी से भरे फार्म पौंड में मरने के लिए धकेल दिया ।और घटना स्थल से फरार हो गया।

Advertisement

अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव में अपनी चचेरी बहन के साथ छात्रा खेत पर गई हुई थी इसी दौरान गांव का एक युवक आरोपी दिनेश मीना आया छात्रा के साथ छेड़छाड़ की हरकतें करने लगा छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवक ने छात्रा को पास ही बने फॉर्म पौंड में धकेल दिया जो पानी से भरा हुआ था ।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

यह दृश्य देखकर उसकी चचेरी बहन वहां से डर कर भाग गई एवं परिजनों को इसकी सूचना दी जिस पर परिजनों ने छात्रा को बेहोशी की हालत में फॉर्म पौंड से बाहर निकाला एवं सवाई माधोपुर राजकीय चिकित्सालय में ले गए , गुरुवार को छात्रा की सामान्य स्थिति होने पर सवाई माधोपुर राजकीय चिकित्सालय द्वारा छात्रा को छुट्टी दे दी गई एवं अलीगढ़ थाना पुलिस ने छात्रा के बयानों के आधार पर पोक्सो एक्ट एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ADVERTISEMENT

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.