भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है-सरोज बंसल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

टोंक । महिला अधिकारिता विभाग टोंक की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का समापन शनिवार को कृषि ऑडिटोरियम, बमोर गेट टोंक में हुआ। कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि आज भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना एवं लखपति दीदी योजनाओं के बारे में बताया ।

कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग की ग्राम साथिनों को 4 हजार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को माता यशोदा पुरस्कार के तहत 5100 एवं 2100 की नगद राशि एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाली 30 मेधावी छात्राओं को 5000 रुपये की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जिला परिषद की सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया ने संबोधित करते हुए जिले में बालिकाओं व महिलाओं के लिए चल रहे विविध नवाचारों की जानकारी दी। साथ ही, स्वीप अभियान के तहत मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठीनातमाम की बालिका खुशी बैरवा ने सरस्वती वंदना एवं महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलज़ार बाग की छात्रा नैना गुंसारिया ने स्वागत नृत्य कर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम