टोंक । महिला अधिकारिता विभाग टोंक की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का समापन शनिवार को कृषि ऑडिटोरियम, बमोर गेट टोंक में हुआ। कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि आज भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना एवं लखपति दीदी योजनाओं के बारे में बताया ।
कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग की ग्राम साथिनों को 4 हजार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को माता यशोदा पुरस्कार के तहत 5100 एवं 2100 की नगद राशि एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाली 30 मेधावी छात्राओं को 5000 रुपये की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जिला परिषद की सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया ने संबोधित करते हुए जिले में बालिकाओं व महिलाओं के लिए चल रहे विविध नवाचारों की जानकारी दी। साथ ही, स्वीप अभियान के तहत मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठीनातमाम की बालिका खुशी बैरवा ने सरस्वती वंदना एवं महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलज़ार बाग की छात्रा नैना गुंसारिया ने स्वागत नृत्य कर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।