डिजिटल सदस्यता अभियान में प्रतिस्पर्धा होने से सदस्यों की संख्या बढेगी: पायलट

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट ने एक दिवसीय टोंक दौरे के तहत मंगलवार शाम को कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में अभियान के जरिए अधिक से अधिक से सदस्य बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि डिजिटल सदस्यता अभियान में प्रतिस्पर्धा होने से सदस्यों की संख्या बढेगी।

Increase in membership due to competition in digital membership campaign: Pilot

पायलट ने अभियान को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में आ रही दिक्कतों को मानते हुए कहा कि नई प्रक्रिया सरल नही है, क्योंकि पहले कागजी कार्रवाही व सदस्य फीस भरने के बाद सदस्य बन जाया करते थे। लेकिन यह थोड़ा अलग है। इसलिए कार्यकर्ताओं को लोगों को पूरा सिस्टम समझाने में परेशानी आ रही है। इसके लिए लोगों से मिलकर कार्यकर्ताओं को सरल व आसान भाषा में समझाना पड़ेगा।

Increase in membership due to competition in digital membership campaign: Pilot

ताकि वह आपनी बात सुनकर सदस्य बनने के लिए पॉजिटिव रुख अपना सके। पायलट ने कहा कि चूंकि अभियान को 31 मार्च तक चलेगा और अधिक समय नही है। इसलिए अभियान को लेकर जिसे जो जिम्मेदारी दी गई।

Increase in membership due to competition in digital membership campaign: Pilot

डिजिटल अभियान के जरिए पार्टी का पुख्ता डेटाबेस बनेगा। इस दौरान डिजिटल अभियान प्रभारी विशाल मीणा, विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष व डिजिटल अभियान जिला प्रभारी महेश शर्मा, जिला प्रभारी संगठन महेंद्र खेडी, मदरसा बोर्ड सदस्य सऊद सईदी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, नगर परिषद सभापति अली अहमद, पूर्व विधायक कमल बैरवा, सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज फागणा,

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अलका बैरवा, दिनेश चौरासिया, रामसिंह मुकुल, सुनील बंसल, सलीमुद्दीन खान, पूर्व डीआर कैलाश मीणा, शिवजीराम मीणा, महावीर पराणा, अजीज कुरैशी, जर्रार अहमद,हंसराज गाता, मोहम्मद अहसान, रामलाल संडिला, हनुमान यादव, राजेश चौधरी, प्रदीप पारीक, रामदेव गुर्जर, राहुल सैनी, हंसराज गुंजल आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/