अनुराग फिजियो एण्ड रिहेब्लीटेशन सेंटर (माई फिटनेस) का शुभारम्भ -संत रामनिवास जी महाराज व संत कोमलराम जी महाराज ने किया उद्घाटन

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक। रविवार को कामधेनु सर्किल के पास कैप्टन कॉलोनी में ‘अनुराग फिजियो एण्ड रिहेब्लीटेशन सेंटर (माई फिटनेस)’ का शुभारम्भ संत रामनिवास जी महाराज व संत कोमलराम जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया।

सेंटर के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अनुराग कुमावत ने बताया कि इस सेंटर पर फिजियोथैरिपी (व्यायाम) की अत्याधुनिक तकनीक के साथ- साथ टेपिंग मोबिलाइजेशन मेनिप्यूलेशन और कपिंग थैरेपी द्वारा लोगों का इलाज किया जाएगा।

WhatsApp Image 2022 12 11 at 5.31.03 PM

डॉ. कुमावत के अनुसार मौजूदा दौर की व्यस्त जीवन शैली में जिले के कई स्त्री- पुरूष कमर दर्द, गर्दन दर्द, जोड़ों के दर्द, कूल्हे की चोट या दर्द, घुटने के दर्द, साइटिका, टखने या एड़ी के दर्द, कोहनी के दर्द, फ्रेक्चर के बाद जोड़ों का जाम होना, हाथों की झनझनाहट या सुन्नपन, चेहरे के लकवे, लिगामेंट इंजरी, कंधों का जाम होना आदि दर्दनाक परेशानियों से जूझ रहे हैं।

इस दिशा में अत्याधुनिक मशीनों से लैस उनका सेंटर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, तंदुरूस्ती और बेहतर फिटनेस देने में अहम और कारगर साबित होगा।

उद्घाटन के अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, सभापति अली अहमद, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री चन्द्रवीर सिंह चौहान, भाजपा जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, एडवोकेट सुनील जैन, जगदीश कुमावत,

मणिकांत गर्ग, डॉ. शैलेन्द्र गर्ग, सुरेश बुन्देल, भगवान भण्डारी, गोरधन हिरोनी, औमप्रकाश गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, आनन्दवर्धन बम, औप्रकाश देवतवाल, रामप्रकाश कुमावत, राजाराम जाट, श्याम बिहारी गौतम, मणिन्द्र लोदी, विजेन्द्र लोदी, कन्हैयालाल बैरवा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/