Tonk News । देश के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू, महाराष्ट्र व अन्य राज्यो में कोविड केसेज की संख्या में वृद्धि हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एस एस अग्रवाल ने बताया कि देश में कोविड के नये वैरियन्ट जेएन 1 भी पाया गया है।
अतः यह आवश्यक है कि जिले के चिकित्सा संस्थान पर कोविड-19 रोगी की रोकथाम व नियंत्रण हेतु आवश्यक संसाधन, जांच व उपचार सुविधा का आंकलन किया जावे, तथा यदि कहीं गेप पाया जाता है तो उसे समय रहते पूर्ण किया जाये।
इसी परिपेक्ष्य में जिले कि जिला अस्पताल, सीएचसी पीएचसी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अति0 जिला कलेक्टर श्री सुरज सिंह नेगी ने जिला सआदत अस्पताल टोंक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा के माॅक ड्रिल का निरिक्षण किया।
एसडीएम टोडाराययिंह नेहा मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टोडारायसिंह के माॅक ड्रिल का निरिक्षण किया, एवं प्रत्येक चिकित्सा संस्थान हेतु टीम का गठन कर चैक लिस्ट अनुसार चिकित्सा संस्थानों का कोविड-19 के जांच व उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण व आंकलन किया गया।
डिप्टी सीएमएचओ डाॅ महबूब खान ने बताया कि इस माॅक ड्रिल के अन्र्तगत बैड की उपलब्धता का निरिक्षण किया गया। चिकित्सा संस्था की स्वीकृत बैड संख्या, आईसोलेशन बैड, ऑक्सीजन सर्पोटेड बैड, आईसीयू बैड तथा वेंटिलेटर सर्पोटेड बैड आदि का निरिक्षण किया गया।
इसके अलावा मानव संसाधन, आवश्यकतानुसार सैम्पल-कलेक्शन व ट्रासर्पोटेशन, पीपीई किट, ऑक्सीजन-प्लान्ट ऑपरेशन, ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, वेन्टीलेटर आदि का निरिक्षण किया गया। रैफरल सुविधा, एम्बूलेंस की उपलब्धता, जांच सुविधा आरटीपीसीआर लैब, लॉजिस्टिक, आवश्यक दवाईयो, ऑक्सीमीटर व अन्य की उपलब्धता का भी आकलन किया गया। संस्थानों पर स्थापित एवं उपलब्ध ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, ऑक्सीजन सिलैण्डर, पीएसए प्लॉन्ट, आदि का निरिक्षण किया गया।