Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बारिश से किसानों के चेहरे पर रोनक
अलीगढ़, (शिवराज मीना)। क्षैत्र के पचाला गाँव में सोमवार देर शाम को अचानक मौसम बदलने के साथ ही तेज हवाओं व गर्जना के साथ तेज बारिश शुरू हुई। जिससे कस्बे के गली-मोहल्लों में पूरे वेग के साथ पानी बह निकला।
क्षैत्र में बारिश का दौर कई घंटे तक चला। तेज बारिश के चलते पचाला एन.एच.116 पर चल रहा नाली निर्माण कार्य अधुरा होने के कारण पचाला मीणा मोहल्ले के मकानों में पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
तेज बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। बारिश से किसानों के चेहरे पर रोनक दिख पडी।