टोंक जेलर के नाम पर अवैध वसूली या ठगी, मामला संदिग्ध,जेल में बंद बंदी के नाम पर वकील व स्कूल संचालक को ठगा

Firoz Usmani
3 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक जिले में सायबर ठगी के मामले थमने का नाम नही ले रहे है,इस बार ठगों ने टोंक जेलर के नाम पर एक वकील व स्कूल संचालक को अपना निशाना बनाया है,सायबर ठग ने जेल में बंद बंदी के नाम पर उसके वकील को फोन कर ठगी को अंजाम दिया है,,बंदी के वकील को फोन कर उसके परिचित स्कूल संचालक से 6220 रुपए की ठगी कर ली। पूरे मामले को लेकर सायबर क्राइम में मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार एडवोकेट सलमान ने बताया कि उसका नासिर नाम का एक मुवक्किल टोंक जेल में बंद हैरविवार को अचानक से टोंक जेलर के नाम से उनके पास फोन आया, फोन करने वाले ने अपने आप को टोंक जेलर बताया,, उसने बताया कि आपका एक मुवक्किल बंदी नासिर गिर गया है।

जिसके सर पर चोट लगी है,,उसकी हालत भी गंभीर है और उसे ब्लड की भी आवश्यकता है, उसके उपचार के लिए उसने 6 हज़ार 2 सौ 20 रुपये पेटीएम के माध्यम से डालने की बात कही,, इस पर एडवोकेट सलमान ने अपने मुवक्किल बंदी के परिचित कोतवाली थाना क्षेत्र शागिर्द पेशा निवासी जावेद सत्तारी को फोन किया।

 

पूरी जानकारी देकर उन्हें रुपये डालने की बात कही,,, इस पर जावेद सत्तारी ने आनन फानन में बताए हुए नम्बरों पर बताई गई 6 हज़ार 2 सौ 20 रुपये डाल दिए,, बाद में उन्हें ठगी का अहसान हुआ तो उन्होंने टोंक जेल जाकर पूरे मामला बताया,,इस पर जेल प्रशासन ने बंदी नासिर को पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया,, और जेल से किसी भी प्रकार का फोन कॉल किए जाने से इंकार कर दिया,,,पीड़ित ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है।

पूरा मामला संदिग्ध लगता है

 

देखने मे ये पूरा मामला संदिग्ध नज़र आ रहा है,, क्योंकि इससे पूर्व भी टोंक में बंद बंदियों ने सज़ा याफ्ता कैदियों द्वारा अवैध वसूली लेने का मामला दर्ज कराया है,, कई बार टोंक जेल प्रशासन सहित वहां बंद कैदियों द्वारा बंदियों को पैसों के लिए प्रताड़ित किया जाता है।

पूरे मामले में कई सवालियां निशान खड़े होते है,, कैसे जेल में बंद बंदी व उसके वकील की जानकारी हासिल कर इस ठगी को अंजाम दिया गया है,, कैसे इन हाईटेक साइबर को जेल में बंद एक बंदी की जानकारी है।साथ ही उसके एडवोकेट के फोन नम्बरों तक की जानकारी हासिल कर ली,,, अगर पुलिस सही से जांच करे तो पूरे मामले की तह तक पहुँच सकती है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।