ज़िले में कोरोना के 30 नए केस और मिले,उनियारा में 15, टोंक 8, निवाई 6, व 1 पॉज़िटिव बरौनी

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read


टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। ज़िले में कोरोना के 30 नए केस और मिले है। सबसे ज़्यादा उनियारा तहसील में 15 कोरोना पॉज़िटिव मिले है। उनियारा में 15, टोंक 8, निवाई 6, व 1 पॉज़िटिव बरौनी में मिला है।


ज़िले में संक्रमितों का आंकड़ा 695 पर पहुँच गया है। उनियारा के बनेठा ग्राम में 7, अलीगढ़ में 7 व रायपुरा में एक पॉज़िटिव मिला है। इसी तरह टोंक में हरिजन बस्ती कालीपलटन 2, छावनी 2, सिविल लाइन, नगर परिषद कॉलोनी, पांचबत्ती, मोतीबाग व बरौनी में एक एक पोज़ीटिव आया है। ज़िले में कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा 695 हो गया है।

पिछले 28 दिन में 423 नए पॉज़िटिव मील चुके है, वहीं अप्रेल माह से जुलाई माह तक पॉज़िटिव का आंकड़ा 274 ही था। ज़िले में फिलहाल 185 कोरोना के एक्टिव केस है।वही राहत की बात ये है कि कुल संक्रमितों में से 492 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम