मालपुरा। जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर शनिवार की देर शाम को चांदसेन मोड़ के पास मालपुरा की ओर से जा रही टाटा पंच कार व सामने से आ रही मारुति कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई ।
दोनों कारों के बीच हुई भिड़ंत में कार सवार रामदेव दरोगा निवासी मालपुरा तथा सत्यनारायण राव निवासी बिरला थाना सरवाड़ की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कारों के बीच हुई भिड़ंत में दोनों गाड़ियों के पर कच्छे उड़ गए।
धमाके की आवाज सुन पास से गुजर रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी नरेंद्र कुमार जैन व उनके साथियों ने तकरीबन आधा घंटे की कड़ी मस्कत के बाद कार में फंसे घायलों को निकाल मालपुरा के सरकारी अस्पताल में पहुंचा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों गंभीर घायलों को जयपुर रैफर किया गया। दोनों शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया ।
सूचना मिलने पर मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक व डिग्गी थाना पुलिस मौके पर पहुंची । स्टेट हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे की सूचना के बावजूद डिग्गी थाना पुलिस को थाने से महेश 4 किलोमीटर दूर घटना स्थल पर पहुंचने में आधा घंटे से अधिक समय लगा जिससे लोगों में डिग्गी थाना पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश देखा गया।