होम क्वारेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही, मोबाइल नम्बर की लोकेशन से रहेगी नज़र

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा कोविड-19 क्वारेंटाइन अलर्ट सिस्टम पोर्टल (सीक्यूएएस) विकसित किया गया है। जिसकी सहायता से कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति अथवा किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हुए व्यक्ति को जिसे चिकित्सा विभाग द्वारा होम/इंस्टीट्यूषनल क्वारेंटाईन किया जाता है।

उस व्यक्ति द्वारा यदि होम क्वारेंटाइन के दौरान अपने घर से बाहर निकल कर क्वारेंटाइन का उल्लंघन किया जाता है तो उस व्यक्ति की लोकेशन उसके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर की सहायता से पता लगाई जाती है।

प्रशासन को लग जायेगी खबर

कोविड-19 क्वारेंटाइन अलर्ट सिस्टम पोर्टल के माध्यम से कोई होम/इंस्टीट्यूषनल क्वारेंटाईन व्यक्ति क्वारेंटाइन नियमों का उल्लंघन करता है तो यह सिस्टम प्रशासन को अलर्ट कर देता है एवं उस व्यक्ति द्वारा कितनी दूरी एवं कितनी बार उल्लंघन किया गया है पूरा विवरण प्रदर्षित होता है। 6 मई 2021 को टोंक जिले में कुल 12 लोगों द्वारा क्वारेंटाइन अवधि का उल्लंघन किया है।

इन धाराओं में होगी कार्रवाई

जिले के सभी होम/इंस्टीट्यूषनल क्वारेंटाईन व्यक्तियों को निर्देषित है कि वे क्वारेंटान की गई जगह से निष्चित समयावधि तक बाहर नही निकले अन्यथा उनके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसेस एक्ट,1957 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के अन्तर्गत आवष्यक कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।