टोंक । साहू समाज टोंक द्वारा रविवार को घंटाघर स्थित सीताराम मंदिर में होली स्नेह मिलन व आमसभा का आयोजन किया गया। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहू ने बताया कि समाज के लोगों ने स्नेह मिलन व आमसभा में भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष माधोदास साहू द्वारा होली की बधाईयां देते हुए वार्षिक आम सभा में आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया ।

आमसभा में समाज की दुकानों का किराया पुन: तीन वर्ष पूर्ण होने पर तत्काल दस प्रतिशत बढ़ाने पर सर्वसम्मति हुई, साथ ही सर्वसम्मति से बकाया किराये के दुकानदारों व समाज की दुकान अन्य व्यक्ति को सबलेट करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही किया जाना भी तय किया गया।

जिसके बाद सीताराम मंदिर में रामजन्म बधाई महोत्सव में 12 अप्रेल की सोहराम मुंडगड़ा परिवार व 25 अप्रेल की यजमानी ब्रजमोहन, बेणी प्रसाद नागर द्वारा लेने पर ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारा उनको शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया । कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के मंत्री विशाल पहलवान, कोषाध्यक्ष सागरमल साहू, पार्षद रामचरण साहू, पार्षद बादल साहू, एडवोकेट बसंतीलाल, गायक धनराज साहू, दुर्गेश, कुलदीप मूँडग़ड़ा, कन्हैया पटेल, जगदीश बहीर, कैलाश बलसौरा, सत्यनारायण मावर,

हेमराज साहू, सत्यनारायण राजोरा, रमेशचंद लावा, मुन्नालाल बियानी, महावीर साहू, रामावतार कसोन्या, शम्भू बियानी, मोहनलाल, रामदेव मावर, कैलाश मावर, किशनलाल आसरवा, सत्यनारायण मावर, रामावतार बरुनिया, रामावतार चौहान, रामफूल गेरोटिया, पानमल, राधेश्याम बाथरा, एडवोकेट नवरतन साहू, प्रेमचंद साहू, सत्यनारायण झालीवाल, दुर्गालाल साहू,
गोपाललाल मोर, जगदीश मावर, लालचंद कसोन्या, रमेशचंद बलसौरा, प्रकाशचंद तख्ता, रिद्धकरण कसोन्या, विष्णु उनियारा, तुलसीराम अजमेरा, तुलसीराम मावर, रामेश्वर भाया, राजेंद्र बोहरा, ताराचंद पंडियार, शिवराज साहू, त्रिलोक साहू आदि सैकड़ो समाजबंधुओं ने भाग लिया।