हफ्ता नही देने पर आसामाजिक तत्वों ने जेसीबी चालक के घर पर बोला धावा, मकान व दुकान में तोड़फोड़ व मारपीट

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में गुंडागर्दी चरम पर है, आसामाजिक तत्व खुलेआम आमजन को डरा धमका व मारपीट कर हफ्ता वसूली कर रहे है। आज भी एक ऐसा ही मामला टोंक के सदर थानान्तर्गत चंदलाई निवासी रशीद मिया ने दर्ज कराया है।

मामले के अनुसार प्रेमलाल गुर्जर पुत्र राम अवतार गुर्जर आए दिन जबरन जेसीबी चालकों से हफ्ता वसूली करता है। बुधवार को भी प्रेमलाल शराब के नशे में रशीद के घर पहुचा। जहां उसने पीड़ित सहित उसके बेटे, बेटी व पत्नी से मारपीट शुरू कर दी।

इस पर भी जब रशीद ने हफ्ता देने से मना किया तो आज गुरुवार की सुबह प्रेमलाल गुर्जर अपने साथियों मदनलाल गुर्जर, कन्हैया लाल गुर्जर, रामफूल गुर्जर, सत्यनारायण नाई, मिट्ठूलाल सहित कई आसामाजिक तत्वों के साथ घर व दुकान में घुस कर तोड़ फोड़ शुरू कर दी।

परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की।दुकान में रखे करीब 30 हज़ार रुपये भी लूट ले गए। घर की महिलाओं के साथ भी दुर्व्यव्यवहर किया। घटना की सूचना लगने पर मौके पर सदर थाना पुलिस पहुची।

वहीं दूसरी और टोंक डिप्टी चंद्रसिंह रावत का कहना है कि पंचायत की तरफ से एक नाड़ी बनाई गई है, जिसके नाम पर कुछ आसामाजिक तत्व जबरन जेसीबी वालों से पैसे मांगते है।

रशीद ने पैसे देने से मना किया तो कुछ आसामाजिक तत्वों ने उसके घर पर हमला कर दिया। पीड़ित रशीद ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।