हरिश्चंद्र मीणा बीजेपी के रिजेक्ट केंडिडेट-शिक्षा मंत्री,कांग्रेस से भगवान राम निकल गए

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। जैसे-जैसे चुनाव की वोटिंग का दिन करीब आता जा रहा है, वैसे ही नेताओं का एक दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप और एक दूसरे पर जुबानी हमले में भी तेज़ी आ गई है। ऐसा ही एक ज़ुबानी हमला आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने टोंक-सवाई माधोपुर प्रत्याशी हरिश्चन्द्र मीणा पर किया है।

हरिश्चन्द्र मीणा को बीजेपी का रिजेक्ट माल बताया।।दरअसल टोंक -सवाई माधोपुर भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के नामांकन में आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर टोंक पहुँचे। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बात करते हुए टोंक -सवाई माधोपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीणा को बीजेपी का रिजेक्ट किया हुआ केंडिडेट बताया।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग भगवान राम के नाम से घबराए हुए है,उनसे भगवान राम निकल गए है। और जिसमें से भगवान राम निकल जाते है वो मुर्दा हो जाता है।। बीजेपी चार सौ पार का लक्ष्य पूरा करेगी, अनेकों मुद्दों जैसे भगवान राम मंदिर का निर्माण, धारा 370 की समाप्ति से जनता खुश है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।