हंसराज धाबाई बने बनेठा गुर्जर समाज के अध्यक्ष

बनेठा । उपतहसील मुख्यालय पर स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर (Bhagwan Devnarayan Mandir) में गुर्जर समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन कर हंसराज धाबाई (Hansraj Dhabai )को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । नवगठित कार्यकारिणी में हरिराम लावड़ा को उपाध्यक्ष, धर्मराज धाबाई को उपाध्यक्ष, हंसराज तंवर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है ।

इसी के साथ नवगठित कार्यकारिणी में राजेश दडगस, हरिराम छावड़ी, प्रहलाद धागड, मुकेश धाबाई, रमेश जंजेड, बाबूलाल लावडा, प्रधान जजेड, धूली लाल दडगस, भैरू लाल धाबाई, रामफूल कुवास, छोटू लाल तंवर को सदस्य मनोनीत किया गया है ।

बैठक में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया नवनियुक्त अध्यक्ष हंसराज धाबाई ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, मृत्यु भोज को बंद करने सहित मंदिर के आय व्यय पर चर्चा की गई । बैठक के इस दौरान गुर्जर समाज के कई लोग उपस्थित थे ।