अलीगढ़, (शिवराज मीना)। अलीगढ़ क्षेत्र के आमली मोड़ पर गत दिनों हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसों में घायल आधा दर्जन महिलाओं का सवाईमाधोपुर स्थित एक निजी अस्पताल ने नि:शुल्क उपचार व दवा का प्रबन्ध करने की घोषणा की है। सवाईमाधोपुर स्थित गर्ग हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर अधीक्षक डॉ. सुमित गर्ग ने बताया कि गत दिनों अलीगढ़ थाना क्षेत्र के आमली मोड एन.एच.116 पर हुए भीषण हादसे के बाद जब वह मृतकों को श्रद्धांजलि देने उनके गांव आमली पहुंचे तो मौके पर कई घायल दर्द व मवाद आदि से करहाते दिखे।
इस पर डॉ. गर्ग ने आधा दर्जन मरीजों को चिह्नित कर अस्पताल में उपचार शुरू कराया। इनमें सुनिता, गायत्री, रुकमणी, आशा, ललिता गुर्जर आदि मरीज शामिल है। डॉ. सुमित गर्ग ने बताया कि मरीजों का उपचार ही नहीं दवाइयां भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर अस्पताल की ओर से हादसे के बाद तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायलों की जान बचाकर मानवता का परिचय देने वाले क्रेन चालक धनतुणला लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर निवासी मूलचंद चौधरी का भी अस्पताल की ओर से साफा बंधाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि आमली से चौथमाता के दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालु ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से घायल हो गए थे।