गोपाल गुर्जर को छोड़ने की मांग को लेकर गुर्जर समाज ने दिया ज्ञापन,मांडलगढ़ में सर्व हिंदू समाज व गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण भगवान का मंदिर खुलवाने का है मामला

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ में देवनारायण भगवान के मंदिर का ताला खुलवाने और सेवा पूजा करवाने सहित गोपाल गुर्जर (Gopal Gurjar) बस्ती व उसके गिरफ्तार किए गए युवा साथियों को रिहा करने की मांग को लेकर टोंक में गुर्जर समाज ने प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री के नाम सहायक कलेक्टर को ज्ञापन सौंप बताया कि भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ में सर्व हिंदू समाज व गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण भगवान का मंदिर जो 45 वर्षो से बंद था।

Gurjar society gave a memorandum demanding to leave Gopal Gurjar

जिसकी सेवा नही हो पा रही थी। समाज के युवा गोपाल गुर्जर बस्ती ने मंदिर का ताला खोलकर पूजा अर्चना करने पर सरकार ने गोपाल गुर्जर को गिरफ्तार कर जेल में डलवा दिया। जिसको लेकर आज आक्रोशित गुर्जर समाज ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया।

सरकार से मांग कि है की जल्द से जल्द सरकार गोपाल गुर्जर बस्ती व भगवान देवनारायण मंदिर का ताला खुलवाकर पूजा अर्चना की अनुमति दे।कुलदीप गुर्जर, देवराज गुर्जर, मनराज काबरा, मुकेश गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।