गुलजार बाग से नशेड़ी ले गए नगर परिषद की नालियों पर रखे लोहे के भारी जंगले

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक शहर में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है,नशे की गिरफ्त में नोजवान से लेकर कम आयु वर्ग के बालक भी आ रहे है। नशे की पूर्ति के लिए नशेड़ियों ने चोरियां शुरू कर दी है। शहर के गुलज़ार बाग क्षेत्र में भी आजकल नशेड़ियों का जमावड़ा देखा जा सकता है।

यहां खुलेआम चरस,गांजा, अफीम सहित स्मेक बेची जा रही है। गुलज़ार बाग स्कूल के सामने बनी गलियों में इन नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। आसपास के लोग भी इन नशेड़ियों से परेशान है।

नशेड़ियों को टोकने पर ये लोग लड़ने पर आमादा रहते है। अपने नशे की पूर्ति के लिए ये लोग नगर परिषद की और से लगे लोहे के जंगले तक काट कर ले गए है।

गुलज़ार बाग के गर्ल्स स्कूल के सामने बनी गली से भी देर रात कुछ अज्ञात नालियों पर लगे लोहे के बड़े बड़े 7 से अधिक जंगले काट कर ले गए। आसपास क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां पुलिस की गश्त कराई जाए। दिन रात यहां बाहर के युवक नशा करते दिखाई देते है।

देर रात तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। गाली गलौच सहित नशे करते दिखाई देते है। कई बार इनकी शिकायत करने पर भी कोतवाली थाना पुलिस कोई कार्रवाई अमल में नही लाती है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।