विकास के नाम पर मिल रहे हैं गडडे,टूटी सडक़े ,सीवरेज लाइन के गडडे में फंसी रोडवेज

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। सीवरेज लाइन के लिए खोदे गए गडडे अब रागीरों ही नही बल्कि वाहनो के लिए मुसीबत बन रहे हैं। जिसके चलते शुक्रवार को सवाईमाधोपुर रोड स्थित अग्रवाल हॉस्पिटल के सामने गडडो में एक रोडवेज फंस गई जिस कारण करीबन दो घण्टे तक जाम लग गया बाद में क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद बस को निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरयूआईपीडी की ओर से टोंक में सीवरेज एवं पेयजल का काम चल रहा हैं जिस दौरान शहर में प्रमुख सडक़ मार्गो एवं भीडभाड वाले चौराहों में कई जगह गडडे खोद दिये गए लेकिन अभी तक काम को पूरा नही किया गया बल्कि बीच में ही अधूरा छोड़ करके किसी अन्य जगह काम शुरू दिया जाता है। जिस कारण टोंक शहर में एक दर्जन से अधिक जगहों में गहरे गडडे अब राहगीरों एवं वाहनों के आवागमन के लिए मुसीबत बन रहे हैं

इतना ही नही इन गडडो के कारण आये दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही शुक्रवार की शाम को सवाईमाधोपुर सडक़ मार्ग पर चल रहे सीवरेज एवं पेयजल पाइप लाइन के लिए खेादे गए गडडे में बूंदी आगार की रोडवेज बस फंस गई जिस कारण करीबन दो घण्टे तक जाम लग जाने से आवागमन बाधित हो गया बाद में क्रेन मंगवा करके बस को बाहर निकाल गया। आरयूआईपीडी द्वारा किये जा रहे

सीवरेज एवं  पेयजल लाइन के गडडो से नाराज राहगीरों ही नही बल्कि आसपास की कालोनिवासियो ने भी संबंधित आरयूआईपीडी अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। लोजपा के जिलाध्यक्ष रामजस टाटावत ने बताया कि टोंक में विकास की दुहाई देकर आरयुआईपीडी करीबन एक साल से सीवरेज एवं पेयजल लाइन डालने के नाम से सडक़ो को खोद डाला वही गडडो कर दिये लेकिन अभी तक एक भी कालोनी में काम पूरा नही हो पाया।

टाटावत का आरोप हैं कि आरयूआईडीपी बीच में ही काम को अधूरा छोड देती हैं जिस कारण महिनो तक यह आमजन के लिए परेशानी का सबब बना रहता हैं। यहीं हाल सवाईमाधोपुर रोड का हैं जहां गडडे खोद दिये गए जिस कारण सवाईमाधोपुर रोड से आने वाले वाहनो एवं एम्बुलेंस के आवागमन में काफी दिक्कते उठानी पडती हैं।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *