टोंक। मंगलवार को पुलिस लाईन ग्राउण्ड में जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का पारितोषिक वितरण कार्यक्रम समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) रामप्रसाद मीणा ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सरोज बंसल, अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा,
नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, पुलिस उपाधीक्षक सालेह मोहम्मद, ओलम्पिक संघ के मुमताज राही, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चौथमल चौधरी तथा एडीईओ हीरालाल जाट ने समस्त विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मैडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान रस्साकशी में विजेता रहीं निवाई ग्रामीण की महिलाएं आकर्षण का केन्द्र बनी। पुरस्कार लेने निवाई ग्रामीण की महिला विजेता टीम लोक गीतों पर नाचती- गाती आईं। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया ने प्रस्तुत किया।
समारोह में स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा देश भक्ति के तरानों पर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी और समापन की विधिवत घोषणा की। फिजिकल डिप्टी रामप्रसाद मीणा ने अतिथियों, दल प्रभारियों, निर्णायकों और आगंतुक गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन डी. डी. गुप्ता ने किया।
अन्त में अतिथियों द्वारा ध्वजावतरण और राष्ट्र गान के साथ ओलम्पिक खेलों का समापन हुआ। इस अवसर पर सुरेश बुंदेल, शिमला शर्मा, ममता जाट, प्रारंभिक शिक्षा खेल प्रभारी शिवनारायण शर्मा, अनिल गुप्ता, माणक चन्द सौदा, कृष्णा चौधरी, बद्री लाल जाट, लक्ष्मण जगरवाल, हनुमान प्रसाद वर्मा, माणक चन्द नावरिया, गिर्राज गुर्जर, प्रेमचन्द जाट,
सीताराम जाट, रामराज श्रीमाल, सविता मीणा, सुलेखा श्रीवास्तव, बलबीर चौधरी, सुशील कड़वा, चन्द्रप्रकाश सियाग, आरिफ मेहमूद, भंवर लाल जाट, रामलाल जाट, राहिल अली, खुर्शीद अनवर, सरफराज खान, अशफाक अली, अख्तर हुसैन, रत्तिराम चौधरी, सुभाष धामुनिया, हेमन्त कोली सुरेन्द्र सिंह नाथावत आदि उपस्थित रहे।