सरकारी अधिकारी और कार्मिक राजकीय कार्य पूरी निष्ठा से करें: चिन्मयी गोपाल

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक । जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनियारा की कृषि मंडी में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा कि सभी सरकारी अधिकारी और कार्मिक राजकीय कार्य पूरी निष्ठा से करें। ड्यूटी समय में कार्यालय में मिले,ताकि आमजन के काम नियत समय पर हो सके। आगामी दिनों में सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया जाएगा, अनुपस्थित मिलने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने परिवादियों द्वारा दिए प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने उनियारा ब्लॉक में पेयजल व विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए एसडीओ रजनी मीणा को ब्लॉक स्तरीय टीमें गठित कर 3 दिन में सभी ग्राम पंचायतों में जाकर पेयजल व विद्युत सप्लाई की स्थिति का फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर ने पीएचईडी एवं बीसलपुर परियोजना के अभियंताओं से कहा कि जल जीवन मिशन में बिना एफएचटीसी हुए किसी भी ग्राम में पीएसपी पॉइंट बंद नहीं किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल लाइनों में अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी से कहा कि जायद फसलों की गिरदावरी नियत समय पर कराई जाए।

उपखंड अधिकारी रजनी मीणा ने बताया कि जिले में 117 परित्यक्ता महिलाओं को सर्वे कर चिन्हित किया गया है। इसमें से 40 महिलाओं के परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी कर पेंशन चालू कराई गई है। जिला कलेक्टर ने अधिशासी अधिकारी उनियारा को घुमंतु जातियों को बसाने के लिए भूमि चिन्हित कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि उनियारा में सार्वजनिक पार्क, पुस्तकालय निर्माण की बेहतर कार्य योजना बनाई जाए।
जनसुनवाई में विभिन्न विभागों अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/