सरकार ने मांगी भजनलाल मीणा हत्याकांड प्रकरण सारी मांगे, रात 8 बजे हुआ धरना-अनशन हुआ समाप्त

liyaquat Ali
7 Min Read
सरकार के प्रतिनिधि खाद्य मंत्री रमेश मीणा पहुंचकर ज्यूस पिला कर अनशन समाप्त करवाते हुए

 

धरना स्थल पर खाद्य मंत्री ने सरकार द्वारा मांगों की घोषणा की, छठे दिन हुआ प्रकरण पटाक्षेप

विधायक हरिश मीणा-गोपीचंद मीणा का तीसरे दिन अनशन जारी था

टोंक।

टोंक जिले में नगरफोर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ट्रेक्टर चालक भजनलाल मीणा के संदिग्ध हत्या प्रकरण में सोमवार छठे दिन भी मृतक के शव के साथ आंदोलन स्थल शाम 8 बजे बना रहा। भजनलाल के शव के साथ दो विधायकों कांग्रेस विधायक हरीश मीणा व विधायक गोपीचंद मीणा का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को आंदोलन के समर्थन में आगे आते हुए नगर फोर्ट व्यापार मंडल ने स्वैच्छिक बंद बुलाकर बाजार बंद करवाया और आंदोलन में शामिल हुए । वही राज्य सरकार ने खाद्य मंत्री रमेश मीणा को अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा, लेकिन राज्य सरकार एवं आंदोलनकारियों के बीच किसी तरह की सहमति नहीं बनी। मंत्री के आश्वासन से उपस्थित आंदोलनकारी संतुष्ट नहीं हुए और नारेबाजी कर आंदोलन जारी रखने की घोषणा की। लेकिन रात 8 बजे से राज्य सरकार ने खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने पांच मांगों को सरकार द्वारा मान लेने की घोषणा की,जिसके साथ ही धरना अनशन समाप्त हो गया।

dainikreporters
खाद्य मंत्री रमेश मीना धरने स्थल पर हरीश मीना के साथ

गत 29 मई  को फतेहगंज परासिया निवासी ट्रैक्टर चालक भजन लाल मीणा के नगर थाना क्षेत्र के बोसरिया गांव के समीप उनियारा पुलिस द्वारा की गई संदिग्ध हत्या के मामले में पिछले 6 दिन से  विधायक हरीश चंद्र मीणा के नेतृत्व में पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए 5 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा था। पिछले 3 दिन से क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य पुलिस के पूर्व प्रमुख रहे हरीश चंद्र मीणा जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। सोमवार को आमरण अनशन के चलते दोनों विधायकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और दोनों के स्वास्थ्य में गिरावट नजर आई गई थी। पिछले 6 दिन से आंदोलन चल रहा है तथा दो विधायक 3 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन शाम 8 बजे तक राज्य सरकार एवं आंदोलनकारियों के बीच कुछ मांगों को लेकर सहमति नहीं बन आ रही है। इससे मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। आंदोलन को समर्थन करते हुए व्यापार मंडल एवं कस्बे वासियों ने सोमवार स्वैच्छिक बन्द बुलाया  और सुबह से ही व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके आंदोलन का समर्थन किया था । बाजार बंद करके सभी दुकानदार आंदोलन स्थल राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे तथा दिनभर आंदोलन कर रहे क्षेत्रीय विधायक एवं जहाजपुर विधायक का समर्थन किया था।

सरकार के प्रतिनिधि खाद्य मंत्री रमेश मीणा पहुंचे ने करवाया आंदोलन समाप्त

धरना स्थल पर वार्ता की-मृतक के परिजनों से मिले

dainikreporters
खाद्य मंत्री रमेश मीना मिले पीडि़त परिवार से

राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर शाम को करीब 4 बजे खाद्य मंत्री रमेश मीणा नगर फोर्ट पहुंचे तथा उन्होंने पहले एसपी कलेक्टर से स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद मंत्री ने धरना स्थल पहुंचकर मंच से राज्य सरकार द्वारा इस प्रकरण के संबंध में की जा रही कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी दी तथा आंदोलनकारियों से आग्रह किया कि सरकार की ओर से आपकी सारी मांगे मान ली जाएगी लेकिन आप इस शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम  अंतिम संस्कार होने दे, इस पर वहां उपस्थित लोगों ने विरोध किया तो मंत्री ने कहा कि मैं आपकी बात और भावनाओं को सरकार तक पहुंचा दूंगा तथा यहां की स्थिति के बारे में  सरकार को अवगत करा दूंगा मंत्री द्वारा दिए गए। आश्वासन से उपस्थित आंदोलनकारी संतुष्ट नहीं हुए थे और नारेबाजी करने लगे तथा आंदोलन जारी  रखने की घोषणा की। इसके बाद मंत्री मीणा एसपी और कलेक्टर के साथ घटनास्थल पर भी पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। उसके बाद पुन: खाद्य मंत्री रमेश मीणा धरना स्थल पहुंचे और उन्होंने सरकार द्वारा पांचो मांगे मान लिए जाने की घोषणा की, जिसके साथ धरना समाप्त हो गया।

पूर्व सचेतक जैन व भादरा विधायक भी पहुंचे थे

इससे पूर्व दोपहर को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य सचेतक महावीर प्रसाद जैन, भादरा विधायक बलवंत पुनिया सहित बूंदी की बसपा  जिला अध्यक्ष बूंदी सीता मीणा अखिल भारतीय धाकड़ महासभा युवा संघ के प्रदेश मंत्री मुकेश नागर अलीगढ़ प्रधान ममता जाट सहित कहीं नेताओं ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर विधायक हरीश मीणा एवं गोपीचंद मीणा के आंदोलन का समर्थन किया।

मंत्री आते ही लगे मुर्दाबाद के नारे

वही धरना स्थल पर जैसे ही खाद्य मंत्री रमेश मीणा नगरफोर्ट पहुंचे, वहां आते ही कलेक्टर और एसपी के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगे नारे लगने का दौर तब तक चलता रहा, जब तक जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर मंत्री मंच पर नहीं चढ़ गए। नारेबाजी का दौर लगभग 15 मिनट तक चलता रहा।

सरकार पीडि़त परिवार के साथ: रमेश मीणा

खाद्य मंत्री मिले पीडि़त परिवार से

जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में गत बुधवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक भजनलाल मीणा की मौत मामले में राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि सरकार पीडित परिवार के साथ खडी है,और जो भी इस घटनाक्रम में दोषी होगा,उसके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मीणा ने सोमवार को मृतक फतेहगंज परासिया थाना उनियारा निवासी भजनलाल के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने अपने वेतन से नकद दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता मृतक आश्रित की पत्नी सफेदी देवी को दी। उन्होने कहा कि इस दुख की घडी में राज्य सरकार उनके साथ है।  अनशन स्थल पर उन्होनें लोगो को सम्बोधित किया ओर सरकार का पक्ष रखा। उसके पश्चात घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ बावनवास विधायक इंदिरा मीणा,चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी भी मौजूद थे।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *