घाड़ पुलिस ने की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ट ले जाते एक को किया गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार को भी किया जप्त

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक / अशोक सैनी । टोंक जिले की घाड़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की!भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ट ले जाते एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की! वही तस्करी में काम में ली जा रही लग्जरी कार को भी जप्त किया।

थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि रमेश चन्द स.उ.नि.,भैरुलाल हैड कानि.,विनोद कुमार हैड कानि.,दयाल चन्द कानि., पुलिस थाना घाड़ द्वारा चौकी की सरोली मोड़ एनएच 52 पर नाकाबन्दी के दौरान एक लग्जरी कार महिन्द्रा एक्सयुवी नम्बर पीबी 64 ए 0005 जिसमें भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त 161 कि०ग्रा० परिवहन कर ले जाते हुये।

आरोपी अवतार सिंह पुत्र देवसिंह जाति जट सिक्ख उम्र 40 साल निवासी रामगढ जवन्दा थाना छाजली जिला संगरुर पंजाब को गिरफ्तार किया गया। अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त वाहन लग्जरी कार को भी जप्त किया गया है।

शातिर वाहन चालक लवी पुत्र ज्ञानी निवासी चोहटन बाजार थाना सुनाम जिला संगरुर पंजाब मौका पाकर फसलों में होकर फरार हो गया। वापसी पर मुकदमा नम्बर 207 / 2022 अन्तर्गत धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर तफतीश जगदीश मीणा थााधिकारी देवली के जिम्मे किया गया। प्रकरण में फरार वाहन चालक की तलाश तथा अनुसंधान जारी है।

वारदात को अंजाम देने का तरीका :

आरोपी गण द्वारा पुलिस की नजरों से बचने के लिये लग्जरी महिन्द्रा कार एक्सयुवी नम्बर पीबी 64 ए 0005 में छुपाकर झालावाड से पंजाब ले जाया जा रहा था अवैध डोडा पोस्त।ताकि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी आसानी से हो सके तथा पुलिस से बच सके!लेकिन थानाधिकारी राधाकिशन मीणा की आंखों से नहीं बच पाएं और पुलिस के हत्थे चढ़ गए!

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.