गौ शाला में गायों को चारा खिलाकर मनाया मकर सक्रान्ति का त्यौहार

liyaquat Ali
1 Min Read

पीपलू(ओपी शर्मा)। तहसील के ग्राम सोहेला मे स्थित स्वामी दयानन्द गौ शाला में ग्रामीणों ने गायों हरा चारा गुड़ खिलाकर मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया। गौ शाला के सचिव औमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मकर सक्रांति को लेकर ग्रामीणों मे दान पुण्य का उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर लोगों मे दान पुण्य को लेकर उत्साह रहता है। सुबह से ही लोग कुछ न कुछ दान करने मे लगे रहते है।

 

गाय माता को चराने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने भी पृथ्वी पर अवतार लिया व गौ सेवा की। गौ सेवा से बढ़कर कलयुग मे पुण्य नही। वन नाका प्रभारी विजयसिंह, आत्माराम जाट,एमपीडब्ल्यू भगवान सहाय मीना,पूर्व सरपंच रामदास बैरवा,पूर्व उपसरपंच आन्नदीलाल जाट, रतन लाल जाट,बंशीलाल बैरवा,धर्मराज गुर्जर जेबाडि़या ,पोखर लाल गौरा, रामस्वरूप खारोल ,नवरत्न दाधीच,लादूराम जाट,रामलाल बैरवा,हनुमान गुर्जर,श्योप्रसाद बैरवा,ओमप्रकाश बैरवा, सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.