जयपुर :-(रवि सैनी)। शिवसेना राजस्थान राज्य सह सम्पर्क प्रमुख दिनेश बोहरा,राज्य उप सम्पर्क प्रमुख बद्री नारायण बेड़सा व उप राज्य सम्पर्क प्रमुख अमृत पुरोहित का मुम्बई से जयपुर आगमन पर 20 मई रविवार को जयपुर रेलवे स्टेशन पहुचने पर राजस्थान राज्य प्रमुख राजकुमार गोयल के नेतृत्व में उप राज्य प्रमुख राम सिंह भंडारी , जयपुर जिला प्रमुख दिनेश शर्मा , वरिष्ठ सलाहाकार मानक चन्द जैन, उप जिला प्रमुख जितेन्द्र ओझा , जिला सलाहाकार कमल शर्मा , शिव सेना प्रदेश नेता रमेश चन्द सैनी रहमानदिया , राजेन्द्र सिंह जादौन व अभिषेक मुदगल शिवसेना के स्थानीय शिव सैनिक पदाधिकारियो व शिवसेनिक कार्यकर्ताओं ने मुम्बई से आये सभी शिवसेना नेता अतिथियों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया | इस दौरान शिव सेनिको व कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये शिव सेना के राजस्थान राज्य सह सम्पर्क प्रमुख दिनेश बोहरा ने कहा कि शिवसेना आगामी चुनावों में अपने बल बूते ओर अपनी पूरी ताकत के साथ राजस्थान में साफ छवि ओर जनता के लिये समर्पित समाज सेवकों को टिकट देकर रणभूमि में उतरेगी।आने वाले चुनावों में हम और अधिक क्षमता के साथ गांव-गांव तक, बूथ लेवल तक अपने शिवसेना को और अधिक मजबूत करेंगें । शिवसेना की सोच समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक को सबल बनाना है |उन्होंने कहा कि आज देश में जिस तरह के हालात है वो चिंता का विषय है, कांग्रेस ओर भाजपा दोनो राजनैतिक दलों की सत्ता जनता ने देखी है ओर जो वादे इन राजनैतिक दलों ने जनता से किये है वो आज तक पूरे नहीं किये है। इसलिये शिव सेना देश की जनता को देश के विकास में भागीदार बनने के लिये तीसरा राजनैतिक विकल्प उपलब्ध करायेगी।
बोहरा ने यह भी कहा कि शिव सेना को नये जोश के साथ राजस्थान प्रदेश में मजबूत करने के लिये शिव सैनिको एकजुट होना है। राज्य में शिवसेना का सुशासित संगठन तैयार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो देश के हालात है वो किसी से छुपे हुये नहीं है, उन हालातों को बदलने के लिये आम जनता को अपने साथ लेकर शिव सेना काम करेगी, उन्होंने कहा कि शिव सेना वो संगठन है जो पिछड़े ओर गरीब की सेवा के लिये समर्पित है, शिव सेना को फिर से मजबूती के साथ खड़ा करने के लिये सभी शिव सैनिकों को एकजुटता के साथ लोगों को जोडऩा है|