भारती खण्डेलवाल बनी शिवसेना महिला मोर्चा जिला प्रमुख

liyaquat Ali
5 Min Read

 

महिलाओ के सशक्तिकरण के बिना देश का विकास सम्भव नही :- रमेश चन्द सैनी

निवाई (रवि सैनी)| शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे , युवा सेना प्रमुख आदित्य साहेब ठाकरे के निर्देशानुसार व राजस्थान राज्य सम्पर्क प्रमुख राजकुमार बाफना व राजस्थान राज्य प्रमुख राजकुमार गोयल के परामर्श से पांचू लाल सैनी ने शिवसेना प्रदेश नेता व भारतीय कामगार सेना प्रदेश प्रभारी रमेश चन्द सैनी की मौजूदगी में भारती खण्डेलवाल को महिला मोर्च जिला प्रमुख के पद पर निवाई में सोमवार को आयोजित बैठक में मनोनीत कर नियुक्ति दी | इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश नेता व प्रदेश प्रभारी भारतीय कामगार सेना व जिला प्रमुख पांचू लाल सैनी ने नव मनोनीत महिला मोर्चा जिला प्रमुख भरती खण्डेलवाल को बधाई एवं शुभकामनाये दी । एवं महिला मोर्चा जिला प्रमुख को निर्देश दिये की वह 15 दिवस में अपनी कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश मुख्यालय को अवगत करावे |इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी महिलाओ ने महिला मोर्चा जिला प्रमुख को माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाये दी | इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश नेता व भारतीय कामगार सेना प्रदेश प्रभारी ने कहा की महिलाओ को सशक्त होना आवशयक है क्योकि महिला सशक्तिकरण का मुख्य लाभ समाज से जुड़ा हुआ है अगर हमको अपने देश को एक शक्तिशाली देश बनाना है तो उसके लिए हम लोगों को समाज की महिला को भी शक्तिशाली बनाने की जरूरत है | महिलाओं के विकास का मतलब होता है कि आप एक परिवार का विकास का कार्य कर रहे हैं अगर महिला शिक्षित होगी तो वो अपने परिवार को भी पढ़ा-लिखा बनाने की कोशिश करेगी | जिसके चलते हमारे देश को पढ़े-लिखे नौजवान मिलेंगे जो कि देश की तरक्की में अपनी योगदान दे सकेंगे | उन्होंने शिवसेना के बारे में जानकारी देते हुये कहा की शिवसेना वो संगठन है जो हिन्दुत्व व राष्ट्रवादी देश प्रेम की विचार धारा पर काम करते हुए पिछड़े ओर गरीब की सेवा के लिये समर्पित है | शिवसेना का मुख्य उद्देश्य 80 प्रतिशत समाज सेवा 20 प्रतिशत राजनीतिक है । प्रदेश में शिवसेना जनता की आवाज बनकर आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में अपने दम पर राजस्थान की सभी सीटो पर चुनाव लड़ेगी।उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार जनता से दूर है प्रदेश के युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं किसान कर्ज माफी के इंतजार में हैं महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है कानून व्यवस्था बिगड़ रही है गौतस्करी की घटनाओं पर प्रदेश में खासतौर पर पूर्वी राजस्थान में कोई अंकुश सरकार नहीं लगा पा रही है। उन्होंने कहा की शिवसेना आगामी चुनावों में अपने बल बूते ओर अपनी पूरी ताकत के साथ राजस्थान में साफ छवि ओर जनता के लिये समर्पित समाज सेवकों को टिकट देकर रणभूमि में उतरेगी।आने वाले चुनावों में हम और अधिक क्षमता के साथ गांव-गांव तक, बूथ लेवल तक अपने शिवसेना को और अधिक मजबूत करेंगें । शिवसेना की सोच समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक को सबल बनाना है | जिला प्रमुख पांचू लाल ने कहा की शिव सेना राजस्थान में राजनैतिक विकल्प उपलब्ध करायेगी। शिव सेना को नये जोश के साथ राजस्थान प्रदेश में मजबूत करने के लिये शिव सैनिको एकजुटे होना है। इस अवसर पर शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करने वाले कई महिला शिवसेनिको को तिलक लगाकर शिव बंधन बांधकर व दुपट्टा ओढ़ाकर विधिवत शिवसेना जोईन करवाई गई | इस अवसर पर शिवसेना के टोंक तहसील प्रभारी अजय राजोरा, निवाई शहर प्रमुख भरत लाल मरेठा , टोंक शहर युवा सेना शहर प्रमुख ,लोकेश जैन मिडिया प्रभारी भविष्य गुप्ता , पूर्व टोंक शहर युवा प्रमुख निखिल गुप्ता , ममता शर्मा ,सीमा शर्मा ,अनीता शर्मा , मीनाक्षी शर्मा ,भंवरी कुमावत , बीना शर्मा ,सावित्री शर्मा , इंदु जांगिड़ ,सन्तोष प्रजापत ,कमला शर्मा ,ललीता शर्मा ,सरिता शर्मा , कल्पना सैन,रुक्मणी प्रजापत , सरस्वती शर्मा , पूनम सैन ,बीना शर्मा , सत्येन्द्र मीणा ,अजय चंदेल , विजय सैनी ,आशिष सारस्वत , महावीर चैनपुरा वाले ,योगेश मधुकर ,मुकुट ,शिवराज जाट , लोकेश मरेठा ,गोलू कोटा ,अक्की जायसवाल व भीम खटीक सहित कई शिवसैनिक व पदाधिकारी मौजूद रहे |

 

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *