फरहान ने जीता मिस्टर टोंक का खिताब

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

टोंक। बॉडी बिल्डिंग टोंक के सचिव रईस अहमद ने बताया कि तृतीय (IBFA) जिला टोंक बॉडी बिल्डिंग का आयोजन अली गोल्ड जिम में हुआ। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मनीष बंसल, अध्यक्षता सैयद मेहमूद शाह, विशिष्ट अतिथि खालिद बॉक्सर, असलम पहलवान, मुमताज राही, राजू साईवाड, प्रवीण बंसल, ऋतुराज अग्रवाल, मनोज एरड, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी साजिद अहमद, पावर लिफ्टिंग अध्यक्ष सईद, पावर लिफ्टिंग सचिव सिकंदर नकवी, सरफराज केसरी, शाहबाज खान, कोच मोहम्मद केसर, नोमी खान, खुर्शीद बैग, राजेश मंगल, चीफ मैनेजर जाफिर माही कारीवाल आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सभी खिलाड़ियों के रिजल्ट इस प्रकार है।

मिस्टर बेस्ट पोजर रहे शमशेर खान, द्वितीय मंसूर खान

मसल्स मेन रहे अशरफ खां,

वजन

प्रथम

द्वितीय

तृतीय

0 से 50 किग्रा

समीर देव फिटनेस जिम पीपलू

जुनेद अली गोल्ड जिम टोंक

सानियाल अली गोल्ड जिम टोंक

50 से 55 किग्रा

साहिल सरदार शक्ति जिम टोंक

रिजूल दा रायल जिम टोंक

आमद देव फिटनेस जिम पीपलू

55 से 60 किग्रा

आत्माराम – अली गोल्ड जिम टोंक

खुर्रम- अली गोल्ड जिम टोंक

रिजवान – दा रायल जिम टोंक

60 से 65 किग्रा

अशरफ- सरदार शक्ति जिम टोंक

सोनू सैनी- अरनोल्ड जिम उनियारा

बिलाल – अली गोल्ड जिम टोंक

65 से 70 किग्रा

मंसूर अली – अली गोल्ड जिम टोंक

जितेन्द्र सोनगरा- अली गोल्ड जिम टोंक

साहिल – नेशनल हेल्थ क्लब निवाई

70 से 75 किग्रा

फरहान खान- अली गोल्ड जिम टोंक

वाजिद – नेशनल हेल्थ क्लब निवाई

 

75 से 80 किग्रा

नईम कुरैशी- सरदार शक्ति जिम टोंक

वासिद – नेशनल हेल्थ क्लब निवाई

कजोड़मल गोमे- अली गोल्ड जिम टोंक

80 से 85 किग्रा

शमशेर खान- अली गोल्ड जिम टोंक

मारूफ खान- अली गोल्ड जिम टोंक

 

85 से 90 किग्रा

आशु सिंह राठौड़ – सरदार शक्ति जिम टोंक

 

 

90 से 95 किग्रा

मनोज कुमार शर्मा- सरदार शक्ति जिम टोंक

 

 

95 से 100 किग्रा

सन्नी कुमार माधीवाल – एस.एन.फिटनेस मालपुरा

 

 

 

यह सभी खिलाडी 21.03.2021 को जयपुर में होन वाली प्रतियोगिता मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग में भाग लेंगे। मिस्टर टोंक फरहान खान को 1100 रूपये का केश पुरूस्कर मनीष बंसल ने दिया। शमशेर को बेस्ट पोस्जर इनाम दिया और 2100 रूपये केश खुर्शीद बैग ने दिये। बेस्ट मसल्स में अशरफ खां को दिया।

 

4 गोल्ड, 4 सिल्वर व 3 रजत पदक जीतकर अली गोल्ड जिम टोंक ने चैम्पियन शिप 2021 अपने नाम की।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम