
Tonk News ।सिद्धी विनायक ई.एन.टी अस्पताल जयपुर (Siddhi Vinayak Ent Hospital Jaipur) एव विकास मेडिकल्स टोंक (Vikas Medicals Tonk) के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार 28 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से दोपहर 4 बजे तक नि:शुल्क नाक-कान-गला रोग जांच शिविर।
“रामगलोल भवन” विकास मेडिकल्स टोंक (Vikas Medicals Tonk) पर आयोजित किया जाएगा!शिविर सयोंजक विकास विजयवर्गीय ने बताया कि शिविर में नि:शुल्क परामर्श,नि:शुल्क नाक-कान-गले की दूरबीन द्वारा जांच,जयपुर के नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रमोद गुप्ता एव सहयोगी चिकित्सको द्वारा शिविर में आने वाले रोगियों की जांच कर नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा!सम्पूर्ण शिविर में राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाइन दो गज दूरी! मास्क है जरूरी! की पालना की जाएगी।
साथ ही अगर रोगी को कोई जटिल समस्या है !तो जयपुर स्थित सिद्धी विनायक ई.एन.टी अस्पताल में रोगी का उपचार भी लागत दर पर किया जाएगा!