हज पर जाने के लिए फार्म भरना शुरू

Form filling for Hajj begins
HAJJ 2023 REGISTRATION - 1

टोंक। हज के सफर पर जाने वाले के हज के फार्म 10 फरवरी से निजाम बीड़ी फैक्ट्री सुभाष पर नि:शुल्क भरे जा रहे है। हज गाईडेंस सोसयटी के अध्यक्ष मोईनुद्दीन निजाम ने बताया कि जो भी हज सफर के लिए हज पर जाना चाहते, उनको कोरोना गाईड की पालना करते हुए यह सफर किया जाऐगा ।

उन्होने बताया कि 70 साल से भी ज्यादा है, वह भी इस साल हज पर जा सकते है। हज कमेटी ऑफ  इण्डिया ने इसका सरकुलेशन जारी कर दिया है, इससे पूर्व हज कमेटी ने 65 साल की उम्र वालो को ही हज पर जाने के लिए इजाजत दी थी।

70 साल से ज्यादा उम्र वाले हाजीयों के साथ घर के किसी भी एक आदमी का साथ जाने पर ही 70 साल वालो का फार्म भरा जाएगा। एक ग्रुप मे चार हाजी फार्म भर सकते है। हवाई जहाज की उड़ान जयपुर से ही होगी। फार्म की  अंतिम तिथि 10 मार्च है । इस फार्म के साथ लगने वाली 300 रू. की फीस भी नही लगेगी।