टोंक / मालपुरा / मनोज टाक ।मालपुरा उपखंड के धर्म नगरी डिग्गी में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, कोई पैदल तो कोई कनक दंडवत कर पहुंच रहा श्रीजी के धाम | 26 अगस्त को कल्याण जी की लक्खी पदयात्रा के डिग्गी पहुंचने के साथ ही 5 दिवसीय 58वें लक्खी मेले का होगा समापन
कल्याण भक्तों के लिए भंडारे में परोसें जा रहे शुद्ध देशी घी से बने पकवान । मालपुरा उपखंड के धर्म नगरी डिग्गी में कल्याण जी महाराज के लक्खी मेले के दौरान |
जहां एक और आस्था का सैलाब उमड रहा है वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं की सेवा में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ने के लिए सेवादार लगातार सेवा कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही सेवा कार्य धर्म नगरी डिग्गी में जगह जगह यादव धर्मशाला सहित कई भंडारे आयोजित कर लोगों को शुद्ध देसी घी से प्रसाद बनाकर प्रेमपूर्वक भोजन करवाकर पुण्य लाभ कमाया जा रहा है।
बड़ी संख्या में श्रद्धालु भंडारे में पहुंच स्वादिष्ट भोजन प्रसादी का आनंद उठा रहे हैं वही कल्याण धनी के दर्शन करने वाले अपनी बारि का इन्तजार कर दर्शन कर पुण्य लाभ कमा रहे है। श्रद्धालुओं की सेवादारी को कल्याण सेवा मान सेवादार तन मन धन से जुटे है।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था में झुठे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा पुलिस उपाधिक्षक सुशील मान, थाना प्रभारी अयूब खान जाप्ते के साथ पेदल चलकर सुरक्षा व्यवस्था का ले रहे है जायजा चप्पे चप्पे पर पुलिस है तैनात।