टोंक में पहला कायमखानी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, सात जोडो का हुआ निकाह

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk News / Dainik reporter (रोशन शर्मा ) : दहेज एवं शादी (Dowry and marriage) में होने वाली फिजूलखर्ची रोकने के लिए टोंक कायमखानी समाज (Tonk Kaymkhani Samaj) ने एक नई पहल (new initiative) की हैं जिन्होंने रविवार को टोंक ईदगाह में पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें मौलवी ईमामुददीन एवं खिज्रर ने सभी सात दूल्हो की निकाह की रस्म सम्पन्न कराई।

कायमखानी समाज विकास समिति एवं शिक्षण  संस्थान टोंक के अध्यक्ष भुन्दु खॉ ताजनाण एवं सचिव सलीम खॉन गोरयाण ने बताया कि टोंक में कायमखानी समाज का पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन ईदगाह टोंक में सम्पनन कराया गया। जिसमें सात जोडो का निकाह हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर एवं वधू पक्ष की ओर से ढाई-ढाई हजार रूपयेे की राशि ली गई हैं।

अध्यक्ष भुन्दु खॉ ताजनाण एवं सचिव सलीम खॉन ने बताया कि टोंक कायमखानी समाज ने निर्णय लिया हैं कि शादी में होन वाले फिजूलखर्च को रोका जावें तथा उस राशि को बच्चों की शिक्षा एवं अपने रोजागर धंधो के काम में लिया जावें ताकि समाज स्वावलम्बी एवं शिक्षित बन सकें।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.