फिलहाल प्रदेश में नही लगेगा लॉक डाउन, नई गाइड लाइन हो सकती है जारी

Firoz Usmani
3 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। पिछले तीन दिन से प्रदेश में लॉक डाउन को लेकर आमजन में गलतफहमी है। आज मुख्यमंत्री गहलोत कैबिनेट की बैठक में साफ हो गई है। तीन दिन से आमजन में कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे। सभी बैठक के बाद गलत साबित हुए है। सोमवार को 5 बजे बात कर्फ्यू हट जाएगा।

आम दिनों की तरह ही वापस जीवन पटरी पर आएगा। बैठक में कोरोना को लेकर व हालातों से निबटने पर विशेष चर्चा की गई है। केबिनेट में मंत्रियों ने लॉक डाऊन लगाने के लिए सुझाव दिए, साथ ही किसी तरह की खास तौर पर मज़दूरों में अफरा तफरी ना हो और पलायन ना हो।

छोटे शहरों में जहां स्थिति ज़्यादा खराब ना हो वहां दो दिन के जगह 3 दिन का कर्फ्यू लगाया जाए। सभी मंत्रियो व विशेषज्ञों ने अपनी अलग अलग राय दी।

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अभी राजस्थान की स्थिति अन्य राज्यो से बेहतर बताते हुए लॉक डाउन नही लगाने का निर्णय किया है। इसके साथ ही इस कोरोना महामारी से निबटने के लिए सख्ती की हिदायत दी है। कर्फ्यू में सख्ती बरतने की बात भी कही।

आमजन को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा। जिससे इस कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिल सके। राजस्थान में कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ओपन बैठक की। अधिकारियों, राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर मंथन किया।

विचार-विमर्श के बाद सीएम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे। लॉकडाउन जारी रहेगा या नहीं, इस पर कुछ नहीं बोले। उन्होंने इतना जरूर कहा- पहले भी हमने सबकी सलाह से फैसले किए हैं। आगे भी कोई फैसला सबकी सलाह से होगा। कोरोना की भयावह हालत है।

सच्चाई का सामना नहीं करेंगे, तो हालात काबू नहीं कर पाएंगे। पिछली बार की तरह ही जनता सहयोग करे। इस बार भी जनता सहयोग करेगी। अगर बाहर निकलना पड़े, तो बिना मास्क न निकलें। बिना मास्क का जुर्माना बढ़ाना पड़ेगा।कोरोना की नई गाइड लाइन कल जारी हो सकती है।

सीएम ने कहा कि वक्त को देखते हुए कड़ाई बहुत जरूरी है, लेकिन सभी की सहमति से ही फैसला लिया जाएगा। सीएम ने बिल्कुल कोई इशारा नही किया कि आगे क्या कदम उठाने वाले हैं, लेकिन लोग मास्क कम लगाते हैं, अतः अब जुर्माना बढ़ाना ही पड़ेगा।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।