दो गुटो में मोटरसाईकिल से टक्कर लगने से झगड़ा

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक । शहर के विकास विहार क्षेत्र में बीती रात को दो गुटो में मोटरसाईकिल से टक्कर लगने की बात को लेकर झगड़ा हो गया और इससे माहौल गर्माया गया। लेकिन मामले की जानकारी लगते ही पुलिस सहित भाजपा नेताओं ने पहुंच कर मामले को शांति कराया।

जानकारी के अनुसार शहर के विकास विहार क्षेत्र में दो गुटो में मोटरसाईकिल से टक्कर लगने के मामले में झगड़ा हो गया और मामला मारपीट तक पहुंंच गया, जिससे माहौल गर्मा गया, लेकिन मामले की जानकारी लगते ही तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद, शहर कोतवाल जितेन्द्र सिंह सहित पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचने से मामला बढ़ से बच गया।

वही मामले की जानकारी लगते ही भाजपा नेता गणेश माहुर, राजेन्द्र पराणा, नरेश बंसल, श्याम लाल जैन, सुनील जैन, विष्णु शर्मा, प्रभू बाडोलिया, विनायक जैन सहित कई भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए और इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। दोनो पक्षों को शांत कराते हुए मामला शांत कराया, वही पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए एक शाहिन पुत्र असलम निवासी विकास विहार को गिरफ्तार कर मामले में कार्यवाही शुरु की।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।