रेड डोनर्स क्लब के रक्तदान कैम्प में पन्द्रह युवको ने किया रक्तदान

liyaquat Ali
1 Min Read
सआदत अस्पताल टोंक में रेड डोनर्स क्लाब की ओर से आयोजित रक्तदान कैम्प मंं स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए रक्तदाता।

Tonk News / Dainik reporter (रोशन शर्मा ): रेड डोनर्स क्लब (Red Donors Club’s) के तत्वाधान में सोमवार को सआदत हॉस्पिटल टोंक (Saadat Hospital Tonk) में रक्तदान कैम्प (blood donation camp) आयोजित किया गया जिसमें पन्द्रह यूनिट रक्तदान किया गया।

रेड डोनर्स क्लब के सदस्य रमणीक भगत के जन्मदिवस के तहत सोमवार को में सआदत अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजितरक्तदान शिविर में 15 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमे मोनू साहू,आदित जोहरी,रोहित सोनी,दिनेश वाधवानी,देवेंद्र,सुधीर सहित पन्द्रह युवकों ने रक्तदान करते हुए सभी से रक्तदान करने की अपील की।

ग्रुप के सदस्य मनीष नामा,कनिष्क,रेखा साहू ने कहा कि मानव जीवन में सभी दान और कार्यो के साथ ही साथ जीवन मे रक्तदान भी जरूरी है जिसके लिए लोगो को आगे आना होगा। ताकि समय आने पर लोगो को रक्त के लिए इधर -उधर नही भटकना पड़े क्योंकि व्यक्ति की एक यूनिट रक्त से जान बच सकती हैं।

उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर भी स्वस्थ व ऊर्जावान बना रहता है । रक्तदान में ब्लड बैंक की टीम में पी एम ओ नवेन्द्र पाठक, पूरण मल कुशवाह,विकास, भारत आदि भी उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.