तेज रफ़्तार बेलोनो कार डिवायडर कूद कर जा भिडी स्वीप्ट से

इलाहबाद निवासी चिकित्सक के इकलोते बेटे की मोत, पत्नी सहित चार घायल
सदर थाना क्षैत्र मे सोनवा मोड पर हुआ हादसा
टोंक (एस.एन.चावला)। नेशनल हाईवे 12 पर सडक दुर्घटनाऐ रूकने का नाम नही ले रही है, जहा शुक्रवार को तेज रफतार कारो मे हुई भीडन्त मे एक डाक्टर के इकलोतेे बेटे की दुखद मोत हो गई वही चार जने घायल हो गये। कार इतनी तेज रफतार मे थी कि भिडन्त के बाद एक कार तो पूरी तरह बिखर गई। सूचना पर सदर थानाधिकारी जगदीश मीणा मय जाप्ते के तत्काल मोके पर पहुचे तथा कार मे फंसे सभी लोगो को बडी मुश्किल से बाहर निकालवाकर एंबुलेस से सआदत अस्पताल पहुचाया। जानकारी के अनुसार इलाहबाद निवासी डा. संजय उपाध्यय कोटा मे अध्यनरत अपनी पुत्री अनुष्का को जयपुर मे कोई प्रतियोगी परीक्षा दिलाने के लिय पत्नी व बेटे को साथ लेकर कोटा से स्वीप्ट कार द्वारा जयपुर जा रहे थे। जिस दोरान सदर थानान्तर्गत सोनवा मोड पर जयपुर की दिशा से आ रही तेज रफतार कार बाईक सवार को बचाने के चक्कर मे डिवायडर कूदकर स्वीप्ट कार से जा भिडी। जिससे डा. संजय के इकलोते बेटे अप्रीत (१५) दर्दनाक मोत हो गई। वही खुद डा. संजय, पत्नी सुमन व बेटी अनुष्का व दूसरी कार मे सवार मुकेश जाट गम्भीर रूप से घायल हो गये। भीडन्त इतनी तेज थी एक कार तो टक्कर मारने के बाद पांच सो मिटर दूर जाकर गिरी। सूचना पर सदर थानाधिकारी जगदीश मीणा ने लोगो की मदद से सभी घायलो को सआदत अस्पताल पहुचाया। जहा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो के हवाले कर दिया।