निवाई में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार,यूट्यूब चैनल का बताकर कर था मंत्री की सभा की कवरेज

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक जिले की निवाई पुलिस ने मंत्री सालेह मोहम्मद की कवरेज करने आए एक फर्जी पत्रकार फ़िरोज़ पुत्र रहमत खान निवासी वार्ड 33 शिवाजी कॉलोनी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए फर्जी पत्रकार के खिलाफ पूर्व में भी 6 मामले दर्ज है।

जानकारी के अनुसार टोंक ज़िला प्रभारी व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद निवाई पहुँचे थे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक गार्डन में मीटिंग रखी गई थी। इस दौरान फ़िरोज़ नामक व्यक्ति फर्जी पत्रकार (यूट्यूबर YouTube channel) बनकर मीटिंग की कवरेज करने आ गया।

पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने अपने आप को बहुत बड़ा पत्रकार बताते हुए पुलिस को दो आईडी 24 एचटी न्यूज़ व प्रेस हिन्द विजेता निकाल कर दिखाई।इस पर पुलिस ने दोनों आईडी को फर्जी बताते हुए हुए धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।