नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है -दरगड

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाडा। /नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

समय-समय पर अपने आंखों की जांच करवानी चाहिए। यह बात आरकेआरसी महेश बचत समिति अध्यक्ष कैलाश दरगड़ ने समिति द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर के शुभारम्भ पर कही इससे पुर्व आरकेआरसी महेश बचत समिति भीलवाड़ा एवं रामस्नेही चिकित्सालय के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन आरकेआरसी महेश सेवा संस्थान परिसर पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, आरकेआरसी महेश सेवा संस्थान अध्यक्ष दिलीप लाहोटी, सचिव राजेंद्र पोरवाल समिति अध्यक्ष कैलाश दरगड़ द्वारा किया गया।

समिति के सचिव दिनेश कुमार काबरा ने बताया कि शिविर में सेकड़ों मरीजों ने आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतिया बिंद, काला मोतिया बिंद आदि सभी रोग की जांच कराई।

अध्यक्ष कैलाश दरगड ने बताया कि वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉक्टर सुरेश भदादा व उनकी टीम द्वारा करीब 100 रोगियों के नेत्रों की जांच की गई।

और आवश्यकतानुसार दवाएं उपलब्ध कराई। शिविर में राधेश्याम चेचानी, चांदमल सोमानी, बद्री लढ़ा, केएम हेड़ा, प्रकाश झंवर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नका रहा विशेष सहयोग

 शिविर में अरुण असावा, सुनील मूंदड़ा, सत्यनारायण तोषनीवाल, आशीष चेचाणी, प्रवीण ईणानी, सुरेश माहेश्वरी, बालमुकुंद जाजू रामनिवास भुतड़ा, जगदीशचंद्र मूंदडा, अशोक शारदा का विशेष सहयोग रहा।  

दरगड़

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम