मिसाल: टोंक पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के बेटे शाश्वत त्रिपाठी ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिन

टोंक । राजस्थान पुलिस के इतिहास में पहली बार जन सहभागिता से एक लाख पौधे लगाकर संरक्षित करने का अभियान चला रहे जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस मनीष त्रिपाठी का अभियान इन दिनों जोरों पर है! अभियान से जुड़ने के लिए अनेक संस्थाएं, पंचायतें और पर्यावरण प्रेमी आगे आ रहे हैं! ऐसे में मनीष त्रिपाठी के बेटे शाश्वत त्रिपाठी ने भी आज अपने जन्मदिन की शुरुआत पौधारोपण के साथ की!

शाश्वत ने बताया कि उनके दादा डॉ.एस.एस. त्रिपाठी की प्रेरणा से पूरा परिवार ही जल जंगल जमीन और जानवर के संरक्षण के साथ शुरू से ही जुड़ा हुआ है! उनका कहना है कि जन्मदिन जैसे अवसरों पर पौधारोपण जैसा कार्य मानवता के लिए अत्यंत ही आवश्यक और सार्थक कदम है! इस अवसर पर शाश्वत की मां वर्षा त्रिपाठी भी मौजूद रही! 

गौरतलब है कि अभियान के तहत अब तक 72 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं और अभियान के सार्थक प्रयासों की सराहना करते हुए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के छठे प्रमुख एरिक सोलहेम ने भी ट्वीट कर बधाई दी है!