मिसाल : शिक्षक विजय ने बिना दहेज की शादी, एक रुपए-नारियल में दुल्हन को घर लाए

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक । टोंक शहर के गांधी पार्क हनुमान मदिंर निवासी लादूराम किराड़ ने अपने शिक्षक पुत्र विजय किराड़ उर्फ राजा की बिना दहेज लिये मात्र एक रूपये एवं नारियल लेकर की गई शादी समाज ही नही, अपितु पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

 हालांकि पेश से शिक्षक दुल्हन के पिता ने फेरे की रस्मों के बाद विदाई के समय उपहार सहित सभी रीति-रिवाज पूरे करने की जिद की, लेकिन दूल्हे के पिता सहित खुद दूल्हे ने शादी में हर उपहार के लिए साफ  मना कर दिया। जानकारी के अनुसार गांधी पार्क टोंक निवासी विजय किराड उर्फ राजा पुत्र लादूराम किराड ने सौ. का. ज्योति पुत्री जगदीश सामरिया निवासी चाकसू से गत दिवस हुई शादी के दस्तूर में एक नारियल एवं सवा रूपया लेकर शादी कर समाज में दहेज की व्याप्त कुरीति को दूर करने का संदेश दिया है।

ज्ञात रहे कि विजय अध्यापक के पद पर बाडमेर में पद स्थापित है। वहीं दुल्हन ज्योति भी अध्यापिका के पद पर टोंक जिले के पीपलू क्षैत्र में पद स्थापित है। वर विजय के पिता लादूराम किराड एवं चाचा लड्डूराम किराड पिछले कई वर्षो से मृत्यु भोज एवं दहेज प्रथा का विरोध करते आ रहे है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/