समाज की एकता के लिए सभी को मिलकर करना होगा काम

liyaquat Ali
3 Min Read

टोंक। निवाई उपखंड के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित जांगिड़ ब्राह्मण समाज के श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सभा का तहसील स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल, अति विशिष्ट अतिथि युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष नवीन जांगिड़, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बद्रीलाल बिडोली, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कमलेश बरवास व विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद जांगिड़ रानोली ने की। प्रदेशाध्यक्ष ने तहसील सभा अध्यक्ष नारायण भुरटिया सहित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई।

इस मौके शपथग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा की समाज की एकजुटता से समाज का विकास संभव है। समाज की उन्नति के लिए युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में प्रोत्साहन करते हुए आगे बढ़ाना होगा। शिक्षित लोगों से ही समाज आगे बढ़ पाएगा।

शपथ ग्रहण करने बाद नवीन तहसील अध्यक्ष नारायण भुरटिया ने कहा कि समाज की एकता के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। समाज के लोग आर्थिक रूप से संपन्न हो इसके लिए भी प्रयास करना होगा तथा सभी को भगवान विश्वकर्मा जी के विचारों का अपने जीवन में आत्मसात करना होगा।

शिक्षा के साथ-साथ फर्नीचर वर्क समाज की पुरानी परंपरा रही है, इसे आगे बढ़ाते हुए इससे अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ कर आर्थिक उन्नति के लिए प्रयास करना होगा। उन्होंने समाज हित में सदैव कार्य करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। नवगठित कार्यकारिणी में महामंत्री रामबिलास जांगिड़ सेदरिया, कोषाध्यक्ष सुरेश जांगिड़ सिरोही, उपाध्यक्ष रामअवतार जांगिड़ मुण्डिया, मंत्री देवेन्द्र जांगिड़ बड़ागांव, संगठन मंत्री कैलाश चन्द्र जांगिड़ बिडोली, प्रचार मंत्री तारा चंद जांगिड़ सिदडा, सदस्य राकेश जांगिड़, रमेश जांगिड़ दतवास, संरक्षक सीताराम जांगिड़ सहित सभी कार्यकारिणी को प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल ने अपने पद की शपथ दिलाई।

जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जांगिड़ पीपलू व प्रवक्ता मनीष बहकवा ने बताया की मंच संचालन सियाराम जांगिड़ डिग्गी ने किया। इस दौरान मूलचंद जांगिड़ सवाई माधोपुर, सम्मेलन अध्यक्ष महेश भरनी, पीपलू तहसील सभा अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद जांगिड़ रानोली, चाकसू तहसील अध्यक्ष पार्षद द्वारका प्रसाद जांगिड़,बौली तहसील सभा अध्यक्ष रामप्रसाद जांगिड़ रंगोली, नगरफोर्ट अध्यक्ष हनुमान प्रसाद नयागांव,

उनियारा अध्यक्ष नारायण बालीथल, टोंक अध्यक्ष राधेश्याम पालड़ी, दूनी अध्यक्ष सीताराम,टोडारायसिह अध्यक्ष सुरेश, राजेश नोहटा, शशिभूषण जांगिड़ मेदवास, ओमप्रकाश जांगिड़ समरावता, महेंद्र कुमार जांगिड़ चूली,श्योजीराम जांगिड़ अरनिया, रामस्वरूप जांगिड़ हथोना, मुकेश जांगिड़ अलीगढ़, शम्भु, शंकर,केदार,श्रवण, नाथू, जगदीश सहित सभी समाज बन्धु मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.