एसपी ओम प्रकाश के टोंक ज़िला संभालने के बाद जिले में 19 प्रतिशत अपराधों में आई गिरावट, आमजन में जागा विश्वास

Firoz Usmani
3 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक एसपी ओम प्रकाश के टोंक ज़िले का कार्यभार संभालने के बाद अपराध व अपराधियों में भय का माहौल है। इसी का नतीजा है कि अपराध के मामलों में टोंक ज़िला 2020 की तुलना में 2021 में काफी गिरावट आई है।

अपराध कंट्रोल के हिसाब से टोंक जिला अपराधों की रेटिंग में 19 प्रतिशत की कमी दिखा रहा है। एसटीएससी से लेकर महिला उत्पीड़न हो या कोई गंभीर अपराध हो सब में काफी गिरावट आई है। खासतौर से अवैध बजरी खनन के मामलों में भी टोंक पुलिस का अच्छा पर्दशन रहा है।

प्रदेश में अपराधों का ग्राफ चाहे बढ़ रहा हो लेकिन टोंक ज़िला बीते वर्ष के मुक़ाबले में इस वर्ष काफी बेहतर दिखाई दे रहा है। ज़िले में 19 प्रतिशत अपराधों में कमी आने के बाद आमजन में भी पुलिस के लिए विश्वास जागा है।

जानकारी के अनुसार एसपी ओम प्रकाश ने बताया कि महिला अत्याचार मामलों में जून 2021 तक 1.31 प्रतिशत, अनुसूची जाति जनजाति प्रकरणों में 36.26 प्रतिशत, संपति सम्बन्धी अपराधों में 60 प्रतिशत, एसटीएससी केस में 39 प्रतिशत की कमी आई है।

अवैध खनन में 1 हज़ार प्रकरण दर्ज

इसी के साथ ही अवैध बजरी रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों में बीते वर्ष से अब तक 1 हज़ार प्रकरण दर्ज कर 1656 वाहन जब्त, 16 सो 12 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की गई है। खनन करने वाले 18 जनों को चिन्हित कर हिस्ट्रीशीट खोली, 90 जनों को 110 सीआरपीसी में पाबंद, अवैध खनन करने वाले 298 वाहनों को चिन्हित कर 193 वाहन मालिक व चालक को नोटिस देकर पाबंद किया गया।

10 TOP 10 इनामी अपराधी पकड़े

वांछित अपराधी TOP 10 में वर्ष 2020 में 1 अपराधी की गिरफ्तारी की तुलना में इस वर्ष जून तक 10 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। इसमे 3 रेंज स्तरीय तथा 5 हज़ार व 10 हज़ार के 6 ज़िला एवं रेंज स्तरीय अपराधी शामिल है। इसी तरह वांछित व स्थाई वारंटियों में बीते वर्ष 11 अपराधियों की तुलना में इस वर्ष 49 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। इसी तरह 299 सीआरपीसी के भगोड़े अपराधियों की 2020 में 3 व इस वर्ष 5 पकड़े गए है।

कोरोना महामारी में ये हुई कार्रवाई

इसी तरह कोरोना महामारी 2020 के अंतर्गत अब तक 79 हज़ार 2 सो 62 चालान कर 97.98000 रुपये की राशि वसूली, मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 187382 चालान व 6486 वाहन जब्त कर जुर्माना राशि 2,30 17200 रुपये वसूल की गई। वही शांतिभंग 151 में 4647 के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नियमो की अवेहलना करने पर 2900 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।