एनिकट की चादर को पत्थर माफियाओं द्वारा ब्लास्ट करके क्षतिग्रस्त करने पर कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Tonk News। टोंक उपखंड क्षेत्र के ग्राम डोढ़रिया में करीब 20 वर्ष पूर्व बने एनिकट को 21 अगस्त 2020 शुक्रवार मध्य रात्रि में ब्लास्ट कर तोड़े जाने के मामले में 15 दिन बाद तीनों जनों के विरुद्ध पीपलू थाने में नामजद मामला दर्ज हुआ हैं। ग्रामीणों ने पीपलू थाने सहित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार को इस मामले में ज्ञापन सौंपा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर ग्रामीणों ने कलेक्टर, एसपी से शिकायत की। वहीं अधिशाषी अभियंता जलग्रहण एवं भू संरक्षण टोंक को भी इसकी शिकायत की।

इस पर एसपी कार्यालय से 2 सितंबर 2020 को डाक के जरिए पीपलू थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने के परिवाद मिला। इसके बाद पीपलू थाने में 2 सितंबर 2020 को रात्रि में 11 बजकर 27 मिनट पर खान एवं खनिज (विकास का अधिनियम) 1957, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं।


2001 में विधायक कोटे से बना था एनिकट

प्रार्थीगण एसडी भंवरलाल, मुकेश गुर्जर, देवालाल गुर्जर, रामअवतार गुर्जर, सूरजकरण गुर्जर, धर्मराज मीणा, सुरेश गुर्जर, राजीव कुमार, शैतान रैगर, गिर्राज रामधन, छीतरलाल, लालाराम रैगर, भंवरलाल गुर्जर, मोहनलाल, गणेश, बन्नालाल, अंबालाल, प्रभूलाल, मदन, ग्यारसीलाल रैगर, मकुल आदि ने दी रिपोर्ट में बताया कि डोढरिया में करीब 20 वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक सुरेंद्र व्यास की अभिशंषा पर विधायक कोटे से ग्रामीणों की मांग पर भू संरक्षण के तहत 180 फीट लंबाई की पक्की चादर का निर्माण करके एनीकट बनाया गया गया था। जिसे 21 अगस्त 2020 शुक्रवार रात्रि को एनिकट चादर को पत्थर खनन करने वालें मेवाराम, कमलेश, राजेश सहित तीन जनों ने ब्लास्ट करके क्षतिग्रस्त कर दिया हैं।

जिससे इसमें भरा हुआ पूरा पानी निकल गया हैं। वहीं पानी के व्यर्थ बह जाने से डोडरिया में पशुपालकों के समक्ष मवेशियों को पानी पिलाने तथा गांव के कुओं के जलस्तर रिचार्ज नहीं होने की समस्या पैदा हो गई हैं। एनिकट की चादर को ब्लास्ट करके तोडऩे से ग्रामीणों में गहरा रोष हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि पूर्व में भी पत्थर खनन कर एनिकट की चादर को क्षतिग्रस्त करने के मामले में खनन माफियाओं के विरूद्ध ग्रामीणों ने 25 जून 2020 को पीपलू उपखंड अधिकारी एवं तहसील कार्यालय को ज्ञापन देकर शिकायत की थी। ऐसे में एनिकट को ब्लास्ट करके क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से गांव की कच्ची बस्तियों के मकानों में पानी भर गया तथा कई कच्चे मकान ध्वस्त भी हो गए। इससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा हैं।

इस मामले में पीपलू थाने में एसपी कार्यालय द्वारा भेजे गए परिवार के बाद मामला दर्ज किया गया हैं। उक्त मामले की जांच थानाधिकारी हरिनारायण मीणा को सौंपी गई हैं। ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा अभी तक भी आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर 2 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी हैं। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम