टोंक में होम वोटिंग द्वारा लोकतंत्र के त्यौहार में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

टोंक । लोकसभा चुनाव-2024 के तहत बुधवार को होम वोटिंग की प्रक्रिया के चौथे दिन बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के त्यौहार में भागीदार बनते हुए अपने-अपने घरों से मतदान किया और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ की गई इस सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया।

अजान देवी एवं राधा देवी ने उत्साह के साथ की होम वोटिंग

उपखंड मालपुरा के गांव चांदपुरा निवासी 85 वर्षीय अजान देवी तथा ग्राम बनेड़िया चारण की निवासी 87 वर्षीय राधा देवी द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से अपने घर पर मतदान किया गया। उन्होंने मतदान करने के बाद कहा कि होम वोटिंग की सुविधा से मतदान करना बहुत आसान हो गया है।

Advertisement

हम जैसे बुजुर्गों का मतदान केन्द्र पर जाना संभव नहीं था, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा से इसे संभव बनाया और मतदान केन्द्र हमारे घर तक पहुंचा दिया।

सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन म्यूजिकल बैंड और मतदाता शपथ का होगा आयोजन

लोकसभा चुनाव-2024 के तहत मतदान दिवस 26 अप्रैल को जिले में अधिकाधिक मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम थीम पर म्यूजिकल बैंड और मतदाता शपथ की गतिविधि होगी। इस थीम का रंग जामुनी होगा।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/