एक जनें की गहलोत घाट में डूबने से मौत

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक की बनास नदी के गहलोत घाट पर एक जने की संदिग्ध परिस्थितियों में पानी मे डूबने से मौत हो गई। युवक नहाने के लिए पानी मे उतरा था। गहरे पानी मे जाने से वो पानी मे डूबने लगा। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक को डूबता देख, सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर सदर थाना पुलिस ने पहुचकर एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया। एक घंटे की तलाश के बाद युवक को बाहर निकाला।

युवक की पहचान कालू राजपूत पुत्र रतन सिंह मोहम्मद खाँ के पुल निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के शव को टोंक सआदत अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, पूरा मामला संदिग्ध नज़र आ रहा है, हैरत की बात ये है कि ये युवक अकेला ही यहां कैसे नहाने पहुचा, बारिश के चलते गहलोत रपटे टूटने से आवागमन बिल्कुल बंद पड़ा है। बजरी खनन के चलते यहां गहरे गड्ढे बन गए है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।