सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया प्रयासों से बदलेगी टोंक शहर के ऐतिहासिक तालाबों की सूरत

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk News।टोंक शहर के बीचो-बीच बने हुए यह तीन एतहासीक चतुर्भुजी तलाब तेलिया तालाब… धन्ना तलाई ..सूरत बदलने वाली है (कायाकल्प) सांसद सुखबीर सिंह के प्रयासों से जल्दी होने वाला है

दुर्गेश गुप्ता ने बताया की वर्तमान मे गंदगी से अटे हुए हमारे यह प्राचीन तालाबों के लिए हमारे लोकप्रिय सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने अमृत योजना के तहत 5 करोड ₹5लाख (505) लाख स्वीकृत कराए हैं इन कार्यों की एजेंसी नगर परिषद टोंक रहेगी जिनके नगर परिषद टोंक द्वारा टेंडर भी कर दिए गए है

 वर्तमान में इन तालाबों के आसपास रहने वाले लोग नरकीय जीवन जी रहे थे गंदगी और बदबू से उनका रहना दुश्वार हो रहा था काफी लंबे समय से शहरवासी इन तालाबों के सोन्दर्यकरण और विकास के लिए मांग कर रहे थे

टेंडर खुलने के बाद प्रथम चरण में तालाबों के अंदर आने वाले पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा साफ किया जाएगा ताकि वह पानी सिंचाई आदि में काम में लिया जा सके और और शहर वासियों को गंदगी और बदबू से निजात मिले इन तालाबों के आसपास नए पार्क डवलप किए जाएंगे ताकि शहर में यह तालाब आमजन के लिए वरदान साबित हों इन तालाबों के चारों ओर सोन्दर्यकरण भी कराया जाएगा

 सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के यह प्रयास टोंक शहर की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने समय-समय पर टोंक जिले व टोंक शहर को नई नई सौगात दी है उनमें से एक यह भी है 

यह कार्य टोंक लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी हमारे पूर्वसभापति लक्ष्मी जैन ने भी टोंक शहर के विकास के लिए पूर्व में कोई कसर नहीं छोड़ी और टोंक शहर की सुंदरता के लिए नए नए आयाम के खड़े किए हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी का अमृत योजना के तहत टोंक के प्राचीन तालाबों को सुंदर बनाने के लिए स्वीकृत की गई राशि के लिए हृदय से आभार।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.