डेढ़ साल के कार्यकाल में मुझे टोंक की जनता का अपार स्नहे मिला:- डीएसपी चन्द्र सिंह रावत

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk/रवि सैनी ।श्री व्यापार महासंघ टोंक द्वारा स्थानांतरित हुए टोंक डीएसपी चंद्र सिंह रावत, महिला सेल डीएसपी बाबू लाल बिश्नोई एवं एससी एसटी डीएसपी राजेन्द्र सिंह रावत को माला व साफा पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम मे महिला सेल के नवनियुक्त एएसपी राम चन्द्र नेहरा, कोतवाल जितेन्द्र सिंह, सदर थानाधिकारी हरिराम , पुरानी टोंक थानाधिकारी
संग्राम सिंह एवं महिला थानाधिकारी अमर सिंह का भी स्वागत किया गया।
इस मौके पर सर्किल ऑफिसर डीएसपी चंदरसिंह रावत ने बताया डेढ़ साल के कार्यकाल में टोंक की जनता का आपार स्नहे मिला।

मुझे यहां के लोगो से जो मान- समान मिला में उसका आभारी रहूंगा जैसा कि कोरोना काल की दोनों लहरों में जिस तरह भामाशाह व व्यापारीयो ने पुलिस प्रशासन का बढ-चढकर साथ दिया। टोंक की जनता सरकारी अधिकारीयो का हमेशा सहयोग करती है। में ईश्वर से प्रार्थना करूंगा आने वाले अधिकारी टोंक के जनता का हमेशा सहयोग करते रहे।

कार्यक्रम मे शहर के गणमान्य व्यापारियों द्वारा भाग लिया गया व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनीष कुमार बंसल, महामंत्री आनंद वर्धन बम्ब, कोषाध्यक्ष बाल किशन गर्ग, , पारस जयपुरीया,महावीर जैन देवली वाले राजीव बंसल,महेश गोपाल सोनी , ऋतुराज अग्रवाल,हिम्मत सिंह, बिट्टू आर टी, आदिश बम, सक्सेना,शकील साबिर, जिवेंद्र जैन, राजेश मंगल, महेंद्र मित्तल, मुकेश मित्तल, सुभाष सोनी, अतुल गर्ग, मोनू छामुनिया, पर्युष जैन, भागचंद गुर्जर, मनोज ऐरन बिटटू आदि उपस्थित रहे ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.