मानसून में पानी की कम आवक से बीसलपुर बांध से पेयजल की ही आपूर्ति संभव

Sameer Ur Rehman
2 Min Read
फाइल फोटो बीसलपुर बांध

Tonk News।इस बार के मानसून सीजन में अगस्त व सितंबर माह में वर्षा कम होने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम हुई है। मानसून से पूर्व 1 जून 2023 को बीसलपुर बांध का गेज 313.02 मीटर एवं भराव 22.477 टीएमसी था। बीसलपुर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में कम वर्षा होने से जल की आवक कम हुई है।

जिसके कारण मानसून समाप्ति 4 अक्टूबर 2023 को बीसलपुर बांध का गेज 313.76 मीटर एवं भराव 26.631 टीएमसी है जो पूर्ण भराव क्षमता का लगभग 68 प्रतिशत है। बांध का जल स्तर 18 अक्टूबर 2023 को 313.65 आरएल पर 25.872 टीएमसी जल उपलब्ध है।

सोमवार को कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर डॉ. ओम प्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में मानसून पश्चात बीसलपुर बांध में उपलब्ध जल के उपयोग के संबंध में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में बीसलपुर बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता वीएस सागर ने बताया कि इस प्रकार की परिस्थिति वर्ष 2020-21 में भी उत्पन्न हुई थी, जिसके अनुसार 30 सितंबर 2020 को बांध में उपलब्ध जल की मात्रा 24.31 टीएमसी थी। जल की कम उपलब्धता को देखते हुए उस समय भी सिंचाई के लिए जल नहीं दिये जाने का निर्णय किया गया था।

बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल, बीसलपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता भवानी सिंह, बीसलपुर बांध के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक केके मंगल सहित जलदाय विभाग के अन्य अभियंता मौजूद रहे।

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/