दो वाहन चोर गिरफ्तार,तेलियान तालाब से 8 बाइक, 1 स्कूटी व एक बाइक के पार्ट्स बरामद

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक डिप्टी चंद्रसिंह रावत के नेतृत्व में डीएसपी की गठित टीम ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर 9 बाइक सहित एक बाइक का सामान (पार्ट्स) एक तालाब से बरामद किया है। चोरों ने 15 बाइक चुराने की बात कबूली है। जानकारी के अनुसार शहर बढ़ती वाहन चोरियों को देखते हुए ।

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर टोंक डिप्टी चंद्रसिंह रावत के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने आज दो बाइक चोर यूसुफ व फैसल को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में दोनों चोरों ने 15 बाइक चुराना स्वीकारा।

चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने शहर के तेलियान तालाब से 8 बाइक, 1 स्कूटी व एक बाइक के पुर्जे बरामद किए है। पुलिस दोनों चोरी किए अन्य वाहन भी बरामद करने में जुटी है।

नशे की पूर्ति ये लिए वाहन चोरी

टोंक डिप्टी चंद्रसिंह रावत ने बताया कि पकड़े गए चोर फैसल व यूसुफ आदतन नशेड़ी है, स्मेक का महंगा नशा करते है। नशे की पूर्ति के लिए वो वाहन चुराते है। चुराए गए वाहनों से पेट्रोल व महंगे पुर्ज़े निकाल कर बेचते है, सामन निकालने के बाद वो चुराया हुआ वाहन तालाब में फेंक आते है।

 

डीएसटी की गठित टीम

एसपी के निर्देशों पर टोंक डिप्टी चंद्रसिंह रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम में हेडकांस्टेबल इक़बाल, कांस्टेबल मंजूर अली, कांस्टेबल राकेश व कांस्टेबल जीतराम शामिल है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।