Tonk news / फिरोज उस्मानी। पुरानी टोंक थानान्तर्गत बटवाल का मोहल्ला क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस मे भीड़ गए। दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर धारधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में नदीम युवक की मौत हो गई और चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद का कारण बच्चो की कहासुनी बताई जा रही है। झगड़े में गंभीर रूप से घायलों को सआदत हॉस्पिटल लाया गया।
जहाँ नदीम नामक युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ,पुलिस उपाधीक्षक चंद्रसिंह रावत,पुरानी टोंक थाना प्रभारी रामकृष्ण चोधरी पहुचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस जाब्ता बुलाया गया।
युवक की मौत के बाद अस्पताल में काफी संख्या में भीड़ जुट गई। युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया। मृतक युवक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है, पुलिस ने अस्पताल में ही मौजूद 4 जनों को कस्टडी में लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।