मस्जिद के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाहें निराधार, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भाव को बिगाडने वाली पोस्ट ना करे

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। जिले के उपखंड निवाई के दत्तवास क्षेत्र के ललवाडी गांव में शुक्रवार को हुई घटना के संबंध में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला मजिस्ट्रेट चिन्मयी गोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना को लेकर ग्राम ललवाडी दत्तवास क्षेत्र में स्थित मस्जिद के संबंध में सोशल मीडिया पर निराधार अफवाहें फैलाई जा रही है। मस्जिद मे किसी भी प्रकार के कोई साक्ष्य नही मिले है।

जिला मजिस्ट्रेट चिन्मयी गोपाल  ने बताया कि जिलें में सभी उपखंड मजिस्ट्रेट तहसीलदार एवं पुलिस रात्रिकालीन गश्त पर है। सभी धार्मिक स्थलों सहित मुख्य स्थानों पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारियों एवं कार्मिको को सतत निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने जिलें के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सद्भाव को बिगाडने वाली पोस्ट ना करे, ना ही कोई भ्रामक एवं झूठी अफवाह फैलायें ।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।