दो भाइयों पर हमला कर फरार आरोपी मुकेश पहाड़िया सहित अन्य पुलिस गिरफ्त में

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोतवाली थानान्तर्गत सुभाष बाजार में खुलेआम दो भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला कर मौके से फरार हुए मुकेश पहाड़िया सहित अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

टोंक सीओ चंद्रसिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दो गुटों की पुरानी रंजिश चली आ रही है, इसके चलते हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया।

दरअसल शनिवार की शाम सुभाष बाजार से अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे दो भाइयों सुरेश व नरेश नामक युवकों पर मुकेश पहाड़िया सहित अन्य लोगों ने हमला कर दिया। दोनों भाईयों पर मुकेश ने चाकुओं से हमला कर दिया।

हमले में दोनो भाई घायल हो गए। घायलों को सआदत अस्पताल लाया गया। जहां से दोनो को जयपुर एसएमएस रेफर किया गया। इसको लेकर घायलों के परिजनों ने कोतवाली थाना पहुँचकर विरोध जताया। पुलिस के आश्वासन के बाद आक्रोशित परिजन वापस लौट गए।

घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही थी। इसके बाद आज कोतवाली थाना पुलिस ने मुकेश पहाड़िया सहित अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।